scorecardresearch

Flipkart Health+: फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे दवाइयां भी, ई-कॉमर्स कंपनी ने खरीदी दिग्गज ऑनलाइन फार्मेसी में हिस्सदारी

Flipkart Health+: वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अब दवाइयों की भी बिक्री हो सकेगी.

Flipkart Health+: वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अब दवाइयों की भी बिक्री हो सकेगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Flipkart forays into healthcare to acquire majority stake in online pharmacy

फ्लिपकार्ट ने आज हेल्थकेयर सेग्मेंट में प्रवेश का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन फार्मेसी सस्तासुंदर मार्केटप्लेस (Sastasundar Marketplace) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. (File Photo- Reuters)

Flipkart Health+: वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अब दवाइयों की भी बिक्री हो सकेगी. फ्लिपकार्ट ने आज 19 नवंबर को हेल्थकेयर सेग्मेंट में प्रवेश का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन फार्मेसी सस्तासुंदर मार्केटप्लेस (Sastasundar Marketplace) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्लिपकार्ट हेल्थ+ लॉन्च किया है. सस्तासुंदर मार्केट प्लेस का मुख्यालय कोलकाता में है और यह sastaSundar.com वेबसाइट संचालित करती है.

Farm Bill Live Updates: तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का पीएम मोदी ने किया ऐलान, विपक्ष ने इस फैसले पर ऐसे दी प्रतिक्रिया

ऑनलाइन फार्मेसी में जापानी कंपनी का निवेश

Advertisment

सस्तासुंदर मार्केट प्लेस ग्राहकों को डिजिटल हेल्थकेयर की सेवाएं उपलब्ध कराती है. इसके फार्मेसी प्लेटफॉर्म पर 490 से अधिक फार्मेसी मौजूद हैं. इसमें जापान के मित्सुबिशि कॉरपोरेशन और रोहतो फार्मा का निवेश है. फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट प्रमुख रवि अय्यर ने अब इस कंपनी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने पर खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि सस्तासुंदरडॉटकॉम के लाखों ग्राहक हैं.

Flipkart ने खरीदी Cleartrip में 100% हिस्सेदारी; हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत होगी पकड़

Cleartrip के जरिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत है पकड़

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस साल अप्रैल 2021 में ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप (Cleartrip) में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था. फ्लिपकार्ट ने 15 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी थी. डील के अनुसार क्लीयरट्रिप का आपरेशन फ्लिपकार्ट द्वारा अक्वायर किया गया, लेकिन क्लीयरट्रिप का सेपरेट ब्रांड के रूप में काम जारी रहा. इससे सभी कर्मचारियों की नौकरी बनी रही. इस डील ने फ्लिपकार्ट को अपना डिजिटल बिजनेस और मजबूत करने में मदद दी. वहीं ​हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हुई.

Flipkart