scorecardresearch

फ्लिपकार्ट 1500 करोड़ में खरीदेगी आदित्य बिरला फैशन की 7.8% हिस्सेदारी, 205 रु/शेयर पर डील

Flipkart-Aditya Birla Fashion deal: फ्लिपकार्ट अब आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.

Flipkart-Aditya Birla Fashion deal: फ्लिपकार्ट अब आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Funds would also be invested in innovation and new platforms as also to grow and strengthen newly-launched products — mutual funds, wealth, insurance and gold — in a bid to grow the user base.

Funds would also be invested in innovation and new platforms as also to grow and strengthen newly-launched products — mutual funds, wealth, insurance and gold — in a bid to grow the user base.

Flipkart-Aditya Birla Fashion deal: ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. रॉयटर्स के मुताबिक यह पूरी डील 1500 करोड़ रुपये की होगी. यह डील 205 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी. कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी है. पैंटालून, एलन सोली और पीटर इंग्लैड जैसे ब्रांड ABFRL के ही हैं. बता दें कि पहले भी यह खबर आई थी कि फ्लिपकार्ट और अमेजन ABFRL में छोटी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं.

डील के बाद क्या होगा

डील के बाद फ्लिपकार्ट की आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में फुली डाइल्यूटेड बेसिस पर 7.8 फीसदी हिस्सेदारी होगी. जबकि प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप कंपनीज की हिस्सेदारी ABFRL में 55.13 फीसदी होगी.

Advertisment

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह साझेदारी भारत की विकास क्षमता को दिखाता है. भारत में अपैरल इंडस्ट्री की मजबूत संभावनाएं हैं और यह डील हमारे इस भरोसा को और मजबूत करती है. अगले 5 साल में भारत की अपैरल इंडस्ट्री का साइज 100 बिलियन डॉलर यानी 10,000 करोड़ डॉलर को छूने के लिए तैयार है.

दमानी ने कोचिन शिपयार्ड के खरीदे 6.95 लाख शेयर, झुनझुनवाला ने Va Tech Wabag पर लगाया दांव

फंड का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने में

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की ओर से कहा गया है कि वह इस डील से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने और अपनी विकास गति को तेज करने के लिए करेगा. कंपनी ने अपने मौजूदा व्यवसायों को एग्रेसिव तरीके से आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. खासकर उन बिजनेस को जहां कंपनी लीडिंग पोजिशन में है, उसका और विस्तार किया जाएगा.

आदित्य बिरला फैशन में 12% तेजी

फ्लिपकार्ट के साथ इस डील के बाद आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में अच्छी तेजी है. कारोबार में शेयर का भाव करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 171.90 रुपये पर पहुंच गया है. यह 30 मार्च, 2020 के बाद कंपनी के शेयरों की सबसे ऊंचा भाव है. गुरूवार को शेयर 153 रुपये पर बंद हुआ था.

Aditya Birla Group Flipkart