/financial-express-hindi/media/post_banners/7I4hycGsMR8pTXauMz9I.jpg)
जोमैटो में चीनी कारोबारी जैक मा के एंट ग्रुप की भी हिस्सेदारी है.
Zomato IPO: भारतीय फूड डिलीवरी स्टार्टअप Zomato ने अब तक घर-घर खाना पहुंचाकर लोगों को सुविधा प्रदान किया है और अब निवेशकों को कमाई का मौका देने वाला है. जानकारी के मुताबिक जोमैटो अपने आईपीओ के लिए अगले महीने अप्रैल तक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकता है. इसके जरिए फूड डिलीवरी स्टार्टअप की योजना 65 करोड़ डॉलर (4708.73 करोड़ रुपये) जुटाने की है. मामले की जानकारी देने वाले शख्स ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करते हुए बताया कि कंपनी इसकी लिस्टिंग इस साल सितंबर 2021 के अंत तक कर सकती है. हालांकि आईपीओ के साइज और टाइमलाइन में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि इस पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. जोमैटो में चीनी कारोबारी Jack Ma के Ant Group की भी हिस्सेदारी है.
दो बार फेल, फिर क्रैक की IIT; आज चला रहे 24 देशों में करोड़ों का कारोबार
39 हजार करोड़ की कंपनी Zomato
फूड एग्रीगेटर वेबसाइट-ऐप जोमैटो की शुरुआत 2008 में हुई थी और कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इससे 5 हजार से अधिक कर्मी जुड़े हुए हैं. जोमैटो ने हाल ही में कोरा मैनेजमेंट और फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कॉरपोरेशन समेत कुछ निवेशकों से 25 करोड़ डॉलर (1811.05 करोड़ रुपये) की रकम जुटाई थी. कंपनी के एक निवेशक इंफो एज इंडिया लिमिटेड की फरवरी में एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 25 करोड़ डॉलर का निवेश पाने के बाद अब जोमैटो 540 करोड़ डॉलर (39118.71 रुपये) की कंपनी है.
2009 के बाद से आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड फंड रेजिंग
कोरोना महामारी के चलते अधिकतर भारतीयों की खरीदारी आदतों में बदलाव आया है और वे ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ शिफ्ट हुए हैं. इससे जोमैटो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आईपीओ लाने के मौके बन रहे हैं. टीपीजी कैपिटल के निवेश वाली कंपनी न्याका ई-रिटेल प्राइवेट भी स्थानीय मार्केट में लिस्ट होने की योजना बना रही है और 300 करोड़ डॉलर (21732.62 करोड़ रुपये) के वैल्यूशन का लक्ष्य लेकर चल रही है. वैश्विक स्तर पर बात करें तो 2009 के बाद से यह तिमाही आईपीओ के लिए बहुत बेहतर रहा है और इस साल 2021 में अब तक आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 18.8 हजार करोड़ डॉलर (13.7 लाख करोड़ रुपये) जुटाए हैं.