scorecardresearch

Forbes India Rich List 2021: मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल देश के सबसे अमीर शख्स, 6.90 लाख करोड़ रुपये की है कुल संपत्ति

देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पिछले साल सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के लगभग अपनी संपत्ति में जोड़े. उनकी संपत्ति लगभग 5.61 लाख करोड़ रुपये के बराबर हो गई है.

देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पिछले साल सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के लगभग अपनी संपत्ति में जोड़े. उनकी संपत्ति लगभग 5.61 लाख करोड़ रुपये के बराबर हो गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Forbes India Rich List 2021: मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल देश के सबसे अमीर शख्स, 6.90 लाख करोड़ रुपये की है कुल संपत्ति

मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में लगातार 14वें साल टॉप पर

रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में लगातार 14वें साल सबसे अमीर शख्स के तौर पर शुमार किए गए हैं. Forbes Rich List 2021 के मुताबिक देश के अमीरों में मुकेश अंबानी 6.90 लाख करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति के साथ टॉप पर बने हुए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक पिछले एक साल में उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पिछले साल सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के लगभग अपनी संपत्ति में जोड़े. उनकी संपत्ति लगभग 5.61 लाख करोड़ रुपये के बराबर हो गई है.

एचसीएल Technologies के प्रमुख शिव नाडर तीसरे स्थान पर

एचसीएल (HCL Technologies) के प्रमुख शिव नाडर की संपत्ति 2.2 लाख करोड़ रुपये है और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डी मार्ट के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकृ्ष्ण दमानी दो लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट अमीरों की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उनकी संपत्ति 1.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

Advertisment

मित्तल ग्रुप के लक्ष्मी मित्तल छठे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 1.40 लाख करोड़ रुपये है. जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल सातवें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति लगभग 1.34 लाख करोड़ रुपये है. उदय कोटक फोर्ब्स की इस साल की अमीरों की सूची में आठवें नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 1.23 लाख करोड़ रुपये है. शापुरजी ग्रुप के पालोनजी की संपत्ति 1.22 लाख करोड़ रुपये है और वह इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 1.18 लाख करोड़ रुपये है.

Hurun India Rich List 2021: अडाणी हर दिन कमा रहे हैं 1002 करोड़ रुपये, मुकेश अंबानी लगातार दसवें साल देश के सबसे अमीर शख्स

इस साल की लिस्ट में छह नए अमीरों की एंट्री

इस बार की लिस्ट में छह नए अमीरों ने जगह बनाई है. ये हैं क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अशोक बूब, दीपक नाइट्रेट के दीपक मेहता, अल्काइल अमाइन्स केमिकल्स के योगेश कोठारी. सबसे कम उम्र की अमीर के तौर पर Byju's की दिव्या गोकुलनाथ की एंट्री हुई है. जीरोधा के निखिल कामथ भी अमीरों की इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. दोनों की उम्र 35 साल से कम है. इस साल सबसे ज्यादा संपत्ति का नुकसान Bicon की चेयरपर्सन किरण शॉ मजूमदार को हुआ है.

Forbes Gautam Adani Mukesh Ambani