scorecardresearch

FPI: विदेशी निवेशकों का घटा भरोसा, दिसंबर में अब तक भारतीय बाजारों से निकाले 17,696 करोड़ रुपये

डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1 से 17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपये निकाले हैं.

डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1 से 17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपये निकाले हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Foreign investors pull out Rs 17,696 cr from Indian markets in December so far

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने दिसंबर महीने में अब तक भारतीय बाजारों से 17,696 करोड़ रुपये निकाले हैं.

FPI Investment in December: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने दिसंबर महीने में अब तक भारतीय बाजारों से 17,696 करोड़ रुपये निकाले हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले बॉन्ड खरीद बंद करने के बीच एफपीआई ने निकासी की है. आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-17 दिसंबर के बीच इक्विटी से 13,470 करोड़ रुपये, डेट सेगमेंट से 4,066 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स से 160 करोड़ रुपये निकाले. एफपीआई ने नवंबर में भारतीय बाजारों में 2,521 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की थी.

चुनाव आयुक्तों के साथ पीएमओ की ‘अनौपचारिक’ चर्चा पर सरकार की सफाई, कहा- पत्र में CEC को नहीं किया गया था संबोधित

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर- रिसर्च डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक और घरेलू दोनों मोर्चों पर अनिश्चितता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते चिंता बनी हुई है और इसने ग्लोबल ग्रोथ को प्रभावित किया है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा इकनॉमिक ग्रोथ भी अपेक्षाकृत धीमी रही है और भारत की आय ज्यादा नहीं बढ़ी है. अगर हालात बिगड़ते हैं तो विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से अपना निवेश निकाल सकते हैं.

Coal Import in October: भारत का कोयला आयात घटा, पावर सेक्टर में डिमांड बढ़ने के बावजूद इसलिए आई गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चूंकि बैंकिंग में सबसे अधिक एफपीआई होल्डिंग है, इसलिए उसे एफपीआई की बिक्री का खामियाजा उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार एफपीआई बिकवाली ने उच्च गुणवत्ता वाले बैंकिंग शेयरों को मूल्यांकन के नजरिए से आकर्षक बना दिया है.

Fpi Foreign Portfolio Investments