/financial-express-hindi/media/post_banners/BTXtdXf2OnNCnfz74nEw.jpg)
Paytm (One97 Communications) का शेयर लिस्ट होने के बाद से ही दबाव में रहा है. (reuters)
Paytm (One97 Communications) का शेयर लिस्ट होने के बाद से ही दबाव में रहा है. Paytm अपने आईपीओ प्राइस से करीब 66 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. भले ही शेयर पर दबाव है लेकिन One97 Communications में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) और म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके शेयरधारक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की संख्या 54 से बढ़कर 83 हो गई है.
एफपीआई (FPIs) के पास मौजूद शेयरों की संख्या भी बढ़कर 3,57,72,428 हो गई. इस तरह One97 Communications में FPIs की हिस्सेदारी 4.42 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गई है. कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले म्यूचुअल फंड की संख्या भी पहली तिमाही में 3 से बढ़कर 19 हो गई है. उनके पास मौजूद शेयरों की संख्या भी 68,19,790 से बढ़कर 74,02,309 हो गई है.
1 साल में सबसे ज्यादा टूटने वाले IPO में
Paytm का शेयर रिकॉर्ड हाई से अभी 66 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. यह बीते 1 साल में किसी भी आईपीओ में सबसे ज्यादा गिरावट है. Paytm का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जबकि अभी यह 735 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए 511 रुपये का भाव रिकॉर्ड लो है जो 12 मई 2022 को बना था. वहीं इसका रिकॉर्ड हाई 1955 रुपये है. यानी कभी भी यह अपने इश्यू प्राइस को भी नहीं छू पाया है.
लोन बिजनेस मजबूत
Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत Q1FY23 में वितरित किया गया लोन अमाउंट करीब 9 गुना या 779 फीसदी बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ट्रांजेक्शन करीब 492 फीसदी बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14.33 लाख रुपये थी. Paytm के लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. कंपनी का कहना है कि एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
MTU में 49 फीसदी ग्रोथ
Paytm का कहना है कि कंपनी का कुल मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम या GMV में दोगुने से ज्यादा ग्रोथ रही और यह 1.47 लाख करोड़ से बढ़कर 2.96 लाख करोड़ हो गया. Paytm के एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) जून तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 7.48 करोड़ हो गए. जो पहले 5 करोड़ थे. सिर्फ जून की बात करें तो MTU में 7.59 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है