scorecardresearch

FPI ने अगस्त में अब तक किया 2,085 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अब तक 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अब तक 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
foreign portfolio investors FPI invest 2,085 crore rupees till now in august

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अब तक 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं.

FPI Investment in August: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ अगस्त में अब तक 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़े के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 2 अगस्त से 13 अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से 2,085 करोड़ रुपये की पूंजी डाली.

इसी अवधि में उन्होंने बॉन्ड बाजार से शुद्ध रूप से 2,044 करोड़ रुपये निकाले.

Advertisment

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि अगस्त में पूंजी प्रवाह का श्रेय घरेलू बाजार में आर्थिक गतिविधियों में सुधार को जाता है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिंता बनी हुई है.

Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का m-cap 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, TCS और RIL को सबसे ज्यादा फायदा

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis