scorecardresearch

FPI ने अगस्त में किया 986 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपये डाले हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपये डाले हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
foreign portfolio investors FPI invest 986 crore rupees in august

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपये डाले हैं.

FPI Investment in August: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपये डाले हैं. भारतीय शेयरों को लेकर वैश्विक निवेशकों का रुख सतर्कता वाला बना हुआ है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने 2 से 27 अगस्त के दौरान शेयरों में 986 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस दौरान ऋण या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 13,494 करोड़ रुपये रहा. इस तरह भारतीय बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 14,480 करोड़ रुपये रहा है.

जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (प्रबंधक, शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से मौद्रिक नीति रुख को उम्मीद से पहले सख्त करने का संकेत दिया है, भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों का प्रवाह उत्साहजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की रिकवरी, विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में ढील, कारोबारी गतिवधियां खुलने, टीकाकरण तेज होने और बाजारों के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एफपीआई का रुख सतर्कता वाला है.

Advertisment

Mcap of Top 10 Firms: देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप एक हफ्ते में 1.90 लाख करोड़ बढ़ा, TCS और RIL में सबसे ज्यादा उछाल

कोटक सेक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकान्त चौहान ने कहा कि भारत को छोड़कर दूसरे सभी उभरते बाजारों की ओर एफपीआई का रुख उत्साहजनक रहा.

इस दौरान ताइवान के बाजार को 18.4 करोड़ डॉलर, दक्षिण कोरिया को 16.6 करोड़ डॉलर, इंडोनेशिया को 12.5 करोड़ डॉलर और फिलिपीन को 2.3 करोड़ डॉलर का निवेश मिला.

Fpi Foreign Portfolio Investments