/financial-express-hindi/media/post_banners/ZWg1HB7Q4gC9ouB9sUoH.jpg)
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जुलाई में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले हैं.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जुलाई में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले हैं. विभिन्न घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से FPI ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने 1 से 23 जुलाई के दौरान शेयरों से 5,689.23 करोड़ रुपये की निकासी की. इस दौरान उन्होंने ऋण या बॉन्ड बाजार में 3,190.76 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 2,498.47 करोड़ रुपये रही.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि मूल्यांकन में बढ़ोतरी, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से विदेशी निवेशक निकट भविष्य में जोखिम उठाने से बच रहे हैं.
ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी इस समय सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, इस वजह से विदेशी निवेशक निवेश में सतर्कता बरत रहे हैं.
टॉप 10 में से 6 कंपनियों का m-cap 76,640 करोड़ रुपये गिरा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि पिछले छह कारोबारी सत्रों में नकद बाजार में FPI ने लगातार बिकवाली की है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us