scorecardresearch

FPI ने अगस्त में अब तक किया 1,210 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में 1,210 करोड़ रुपये डाले हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में 1,210 करोड़ रुपये डाले हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
foreign portfolio investors invest 1210 crore rupees in august till now know reason

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में 1,210 करोड़ रुपये डाले हैं.

FPI Investment in August: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में 1,210 करोड़ रुपये डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, 2 से 6 अगस्त के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 975 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ऋण या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 235 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 1,210 करोड़ रुपये रहा है. जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष, इक्विटी तकनीकी शोध श्रीकान्त चौहान ने कहा कि बाजार कई घरेलू संकेतकों मसलन PMI में सुधर, CMIE सर्वे में बेरोजगारी दर में कमी और जीएसटी संग्रह में सुधार से उत्साहित है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, महामारी की तीसरी लहर को लेकर वैश्विक बाजारों में चिंता है.

Advertisment

हालांकि, मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इन आंकड़ों से अभी रुख में बदलाव को कोई संकेत नहीं मिलता. श्रीवास्तव ने कहा कि ऊंचे मूल्यांकन, तेल कीमतों में तेजी, डॉलर में मजबूती की वजह से एफपीआई भारतीय शेयरों से दूरी बना रहे हैं. बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है. ऐसे में एफपीआई नियमित अंतराल पर मुनाफा भी काट रहे हैं.

वहीं, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई के लौटने से बड़ी कंपनियों के शेयरों की मांग बढ़ी है.

Sensex की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का m-cap 2.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा; RIL, TCS, HDFC बैंक और HDFC को सबसे ज्यादा फायदा

Fpi Foreign Portfolio Investments