scorecardresearch

FPI ने फरवरी में किया 23,102 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी महीने में अब तक घरेलू बाजार में 23,102 करोड़ रुपये लगाये हैं.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी महीने में अब तक घरेलू बाजार में 23,102 करोड़ रुपये लगाये हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
foreign portfolio investors invest 23102 crore in february

MSCI India’s weightage in emerging markets could rise up to 55 basis points to inch up to 8.1% from the current 7.6%.

foreign portfolio investors invest 23102 crore in february विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी महीने में अब तक घरेलू बाजार में 23,102 करोड़ रुपये लगाये हैं.

बजट के बाद बनी सकारात्मक धारणा और रिजर्व बैंक के उदार रुख बनाये रखने से उत्साहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी महीने में अब तक घरेलू बाजार में 23,102 करोड़ रुपये लगाये हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 3 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान एफपीआई ने इक्विटी में 10,750 करोड़ रुपये और बांड श्रेणी में 12,352 करोड़ रुपये लगाये हैं. इस दौरान आलोच्य अवधि में एफपीआई का कुल निवेश 23,102 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

एफपीआई पिछले साल सितंबर से घरेलू बाजार में शुद्ध निवेशक बने हुए हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बजट के बाद बनी सकारात्मक धारणा और रिजर्व बैंक द्वारा हालिया मौद्रिक नीति समीक्षा में उदार रुख बनाये रखने समेत कई कारक हैं, जिन्हें लेकर विदेशी निवेशक घरेलू अर्थव्यवस्था की नरमी और कंपनियों के तिमाही परिणामों की धीमी वृद्धि दर के बाद भी घरेलू बाजार में निवेश किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में लाभांश वितरण कर हटाने और कॉरपोरेट बांड में एफपीआई की सीमा नौ फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने से भी विदेशी निवेशकों का भरोसा बहाल करने में मदद मिली है.

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 29,487 करोड़ रु घटा, भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान

Fpi Foreign Portfolio Investments