/financial-express-hindi/media/post_banners/ukv84kAZqE9kqARaw0Ap.jpg)
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अबतक भारतीय पूंजी बाजारों में 7,245 करोड़ रुपये डाले हैं.
FPI Investment in August: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अबतक भारतीय पूंजी बाजारों में 7,245 करोड़ रुपये डाले हैं. वृहद आर्थिक माहौल बेहतर होने की वजह से धारणा सकारात्मक हुई है जिसकी वजह से एफपीआई भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 2 से 20 अगस्त के दौरान शेयरों में 5,001 करोड़ रुपये डाले.
इस दौरान ऋण या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 2,244 करोड़ रुपये रहा. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 7,245 करोड़ रुपये रहा. जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपये की निकासी की थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक, प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई के शुद्ध प्रवाह के आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशक धीरे-धीरे अपने सतर्क रुख को छोड़ रहे हैं और भारतीय बाजारों की तरफ उनका भरोसा बढ़ रहा है.
कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष, इक्विटी तकनीकी शोध श्रीकान्त चौहान ने दूसरे उभरते बाजारों के बारे में कहा कि दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाइलैंड में एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहा है. उन्होंने इन बाजारों से क्रमश: 526.9 करोड़ डॉलर, 85.5 करोड़ डॉलर और 34.1 करोड़ डॉलर की निकासी की है.
Market Outlook: वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की स्थिति, जानें क्या कहते हैं जानकार
वहीं, इंडोनेशिया में एफपीआई ने 15.6 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us