/financial-express-hindi/media/post_banners/dKjdUA7FrsYivfjuTx2T.jpg)
इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
Air India: टाटा संस (Tata Sons) ने टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. टाटा संस ने सोमवार को इसकी घोषणा की. टाटा संस ने अपने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया बोर्ड ने आयसी की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर को एक बैठक आयोजित की. बैठक में एयर इंडिया के CEO और MD के रूप में आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.
आयसी एयर इंडिया को नए युग में लेकर जाएंगे : चंद्रशेखरन
चंद्रशेखरन ने अपने बयान में कहा, "इल्कर आयसी एक एविएशन इंडस्ट्री के लीडर हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टर्किश एयरलाइंस का सफलता के साथ नेतृत्व किया. हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह एयर इंडिया को नए युग में लेकर जाएंगे." आयसी इस साल एक अप्रैल को या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. बयान में यह भी कहा गया है कि नए पद पर आयसी की नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है. टाटा ने पिछले महीने के अंत में एयर इंडिया का आधिकारिक तौर पर स्वामित्व हासिल किया है.
आयसी का बयान
आयसी ने कहा, “मैं एक प्रतिष्ठित एयरलाइन का नेतृत्व करने और टाटा समूह जॉइन करते हुए प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए, हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का इस्तेमाल इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक बनाने के लिए करेंगे.”
(इनपुट-पीटीआई)