scorecardresearch

Stocks to Buy: हर 1 लाख पर 22000 रु का फायदा, सिर्फ 1 महीने में 22% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 स्‍टॉक

Stock Tips for 1 Month: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं.

Stock Tips for 1 Month: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Investment

Stock Tips: बाजार के उतार चढ़ाव में कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं, इनमें तेजी का अनुमान है. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 16 से 22 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में Fortis Healthcare, JK Cement, Torrent Power और NMDC शामिल हैं.

Fortis Healthcare Ltd.

CMP: 361 रुपये
Buy Range: 358-352 रुपये
Stop loss:331 रुपये
Upside: 14%–18%

Advertisment

वीकली चार्ट पर Fortis Healthcare ने एक मजबूत तेजी वाले कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ 348 से 315 तक के 'कंसोलिडेशन' जोन में प्रवेश किया, जो मिड टर्म में के अपट्रेंड की निरंतरता का संकेत देता है. स्‍टॉक मिड टर्म चार्ट पर हायर हाई एंड लो का पैटर्न दिखा रहा है जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है जो खरीदारी का सिग्‍नल है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 403-418 का लेवल दिखा सकता है.

JK Cement

CMP: 3452 रुपये
Buy Range: 3400-3332 रुपये
Stop loss: 3230 रुपये
Upside: 8%–13%

JK Cement ने वीकली चार्ट पर 'सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर' पैटर्न से 3365 से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट का प्रदर्शन किया. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के प्रमुख औसत से ऊपर बना हुआ है, जो स्टॉक में मजबूत तेजी का संकेत दे रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI ने अपनी रिफरेंस लेवल के ऊपर एक क्रॉसओवर दिया जिससे एक खरीदारी का संकेत बना है. शेयर 1 महीने के अंदर 3638-3800 का लेवल दिखा सकता है.

Torrent Power Ltd.

CMP: 777 रुपये
Buy Range: 770-756 रुपये
Stop loss: 713 रुपये
Upside: 13%–18%

वीकली चार्ट पर Torrent Power एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 'कप एंड हैंडल' पैटर्न से ऊपर 760 पर पहुंच गया, जो एक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद एक अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. स्टॉक वर्तमान में मिड टर्म में बढ़ते चैनल निर्माण को फॉलो कर रहा है, वहीं हाल ही में इसे चैनल के निचले बैंड पर सपोर्ट मिल रहा है और यह रिबाउंड हो रहा है, जो ऊपरी बैंड की ओर संभावित कदम का संकेत दे रहा है. डेली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर स्टॉक के बंद होने से खरीदारी का संकेत बना है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 863-900 का लेवल दिखा सकता है.

NMDC Ltd.

CMP: 169
Buy Range: 167-163
Stop loss:152
Upside: 16% –22%

NMDC ने 156 के लेवल के आस पास स्थित 'मल्टी-ईयर हाई' को ब्रेक किया है, जो अपट्रेंड की निरंतरता का संकेत देता है. स्टॉक 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के प्रमुख औसत से ऊपर बना हुआ है, जो स्टॉक में तेजी के रुझान का एक मजबूत संकेत है. स्टॉक हायर हाई-लो फॉर्मेशन बना रहा है और ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन से ऊपर बना हुआ है, जो पाूजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI तेजी की स्थिति में है और अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 191-201 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stock Market Investment