/financial-express-hindi/media/post_banners/TcJ250SE0jbjdkCPIfCI.webp)
आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है.
Upcoming IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने चार कंपनियों- बीबा फैशन लिमिटेड (Biba Fashion), कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड (Keystone Realtors), प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires) और हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries) के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों को 14 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. आईपीओ लाने से पहले किसी भी कंपनी के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.
WhatsApp ने अकाउंट बैन होने से बचाने के लिए जारी किए टिप्स, दिए कई अहम सुझाव
Biba Fashion IPO
एथनिक वियर फैशन लेबल Biba Fashion, जिसे वारबर्ग पिंकस और फेयरिंग कैपिटल का समर्थन प्राप्त है, ने अप्रैल में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 90 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 2.77 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
Keystone Realtors IPO
रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी Keystone Realtors ने जून में आईपीओ के जरिए 850 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे. डीआरएचपी के अनुसार, इसमें 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटरों द्वारा 150 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
Hemani Industries IPO
एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी Hemani Industries Ltd ने मार्च में शुरुआती शेयर बिक्री के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर दायर किया था. इस आईपीओ के तहत, 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी.
Nokia ने Reliance Jio के साथ किया करार, 5G नेटवर्क के लिए इक्विपमेंट्स सप्लाई करेगी कंपनी
Plaza Wires IPO
मई में, Plaza Wires ने शेयर बिक्री के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया. इसके तहत, 1,64,52,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल था. दिल्ली की यह कंपनी वायर्स, एल्युमीनियम केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल सामान के निर्माण, मार्केटिंग और बिक्री का कारोबार करती है.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us