/financial-express-hindi/media/post_banners/of1aE8VIigE7JOUXxUgm.jpg)
Analysts at Jefferies noted that margins had declined at a reduced pace but cautioned that the worst of commodity price impact may lie ahead.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,31,320.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और ICICI बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC और भारती एयरटेल का मार्केट कैप घट गया. इन कंपनियों के मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 68,140.72 करोड़ रुपये की कमी आई.
Booster Dose के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी, देश के पहले मिक्स एंड मैच डोज को दवा नियामक से अप्रूवल
किसे कितना फायदा
- सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,38,222.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 25,728.52 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,40,373.02 करोड़ रुपये रहा.
- ICICI बैंक की बाजार हैसियत 2,750.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इन्हें हुआ नुकसान
- इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 25,955.25 करोड़ रुपये घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपये रह गया.
- जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 13,472.25 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,06,157.94 करोड़ रुपये पर आ गया.
- HDFC के बाजार हैसियत में 9,355.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,13,299.36 करोड़ रुपये रह गई.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,963.69 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,38,561.56 करोड़ रुपये पर आ गया.
- वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 6,199.94 करोड़ रुपये घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपये और एसबीआई की 4,194.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,14,369.71 करोड़ रुपये रह गई.
Stock Tips: 30% से अधिक कमाई करवाएंगे ये दो स्टॉक, अभी भारी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
टॉप 10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
(इनपुट-पीटीआई)