scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap 3.01 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL रही सबसे ज्यादा फायदे में

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.

author-image
PTI
New Update
टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap 3.01 लाख करोड़ रु बढ़ा, RIL रही सबसे ज्यादा फायदे में

Image: Reuters

Four of top 10 most valued firms add Rs 3 lakh cr to m-cap; RIL biggest gainer Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,51,067.2 करोड़ रुपये बढ़कर 15,68,015.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी रही. इसका कारण इस तरह की खबरें हैं कि रिलायंस ने अपनी खुदरा इकाई की 40 फीसदी हिस्सेदारी अमेजन.कॉम को 20 अरब डॉलर में बेचने की पेशकश की है.

Advertisment

हालांकि, कंपनी ने इन खबरों को अटकलबाजी करार दिया है. इससे पहले बुधवार को कंपनी ने घोषणा की कि अमेरिकी की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 54,801.02 करोड़ रुपये घट गया. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का एमकैप 31,501.27 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,703.56 करोड़ रुपये पर, इन्फोसिस का 11,138.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,683.22 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,141.21 करोड़ रुपये बढ़कर 5,07,327.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी 6 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,727.92 करोड़ रुपये घटकर 5,93,512.25 करोड़ रुपये पर, भारती एयरटेल का 17,157.73 करोड़ रुपये घटकर 2,68,222.48 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 9,608.05 करोड़ रुपये घटकर 2,63,207.24 करोड़ रुपये, आईटीसी का 3,383.8 करोड़ रुपये की गिरकर 2,26,283.99 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 1,823.57 करोड़ रुपये घटकर 2,55,249.73 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का एमकैप 99.95 करोड़ रुपये घटकर 3,17,221.68 करोड़ रुपये रह गया.

कंपनियों की रैंकिंग

बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों के सेंसेक्स में 497.37 अंक या 1.29 फीसदी का लाभ दर्ज हुआ. शीर्ष दस कंपनियों में रिलयांस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा.

Reliance Industries Ltd M Capitalisation Ril Market Capitalisation