/financial-express-hindi/media/post_banners/CG8VwTDKb8AIcEda5oMu.jpg)
FPI in India: 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में FPI ने नेट 7,666 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है
FPI in India: विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) का ध्यान एक बार फिर से भारतीय बाजारों की तरफ बढ़ने लगा है. पिछले सप्ताह 7,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ विदेशी निवेशकों ने अपना ध्यान फिर से भारतीय शेयर बाजारों (Indian Share Market) पर केंद्रित कर लिया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सप्ताह (7-12 फरवरी) में इक्विटी से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए.
जानकारों का क्या है कहना?
- मॉर्निंगस्टार इंडिया (MorningStar India) के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि जैसे ही बाजार अडानी (Adani) के झटकों से उबरना शुरू हुआ, एफपीआई के प्रवाह में भी सुधार हुआ, जो भारतीय बाजारों की संभावनाओं में उनकी नए सिरे से रुचि का संकेत देता है.
- जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ फाइनेंशियल स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जनवरी की शुरुआत से भारत में निरंतर बिक्री खत्म हो गई है, लेकिन वे फिर से हाई लेवल पर बिक सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफपीआई ने नेट 7,666 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है.
Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे पैसे? जाने कब से शुरू हो सकती है सर्विस
शुरुआत में बिकवाल रहे थे इन्वेस्टर्स
साल की शुरुआत से 10 फरवरी तक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स नेट बिकवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 38,524 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि जनवरी में यही आंकड़ा 28,852 करोड़ रुपये था. इस साल अबतक एफपीआई ने शेयरों से नेट रूप से 30,858 करोड़ रुपये निकाले हैं और डेट या बॉन्ड बाजार में नेट रूप से 5,944 करोड़ रुपये डाले हैं.