/financial-express-hindi/media/media_files/G1bfWwQOzCmix7UkeFXV.jpg)
आम चुनाव के नतीजों के बाद विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का जून महीने के तीसरे हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बना रहा. (Image: FE File)
FPI Inflow: आम चुनाव के नतीजों के बाद विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का जून महीने के तीसरे हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बना रहा. इस महीने 21 जून तक उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 12,170 करोड़ रुपये डाले हैं. यानी 12,170 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. इस दौरान एफपीआई ने डेट मार्केट यानी बॉन्ड बाजार में 10,575 करोड़ रुपये डाले हैं.
नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता और सतत आर्थिक वृद्धि की उम्मीद में विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. जून के आंकड़ों की बात करें, तो विदेशी निवेशकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में 14,794 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे थे. दूसरे हफ्ते में 11730 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 440 करोड़, पिछले दो हफ्ते के दौरान एफपीआई ने कुल 12,170 करोड़ के शेयर खरीदे. इस तरह से जून में अबतक विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध निकासी 2,624 करोड़ रुपये रही है.
चुनावी नतीजों से पहले मई में विदेशी निवेशकों ने शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे. मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी के चलते विदेशी निवेशकों ने इस साल अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी. उससे पहले, एफपीआई ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. उन्होंने जनवरी में 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे. कुल मिलाकर इस साल अबतक भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की करीब 25,988 करोड़ रुपये की निकासी रही है.
बॉन्ड बाजार में इस साल FPI ने कितने डाले
इस महीने 21 जून तक विदेशी निवेशकों ने बॉन्ड बाजार में 10,575 करोड़ रुपये डाले. इससे पहले, मई में एफपीआई ने 8,761 करोड़ रुपये डाले थे. इस साल अप्रैल में बांड बाजारों से एफपीआई ने 10,949 करोड़ रुपये की निकासी की थी. बॉन्ड बाजार में विदेशी निवेशकों ने मार्च में 13,602 करोड़ रुपये, फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये और जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था. कुल मिलाकर अबतक विदेशी निवेशकों ने इस साल बॉन्ड बाजार में 64,248 करोड़ रुपये डाले हैं.
Also read : 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
मोजोपीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा कि वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार के उच्च मूल्यांकन के कारण विदेशी निवेशकों का प्रवाह प्रभावित रहेगा.
फिडेलफोलियो के स्मॉलकेस प्रबंधक और संस्थापक किसलय उपाध्याय ने कहा कि हालांकि आम चुनाव के नतीजे एक तरह से आश्चर्यचकित करने वाले थे, लेकिन बाजार स्थिर सरकार के गठन का जश्न मना रहा है.
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा वृद्धि को समर्थन देने वाले बजट की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us