scorecardresearch

FPI का नए साल में भी निवेश का सिलसिला जारी, जनवरी के पहले हफ्ते में खरीदे 4,800 करोड़ के शेयर

विदेशी निवेशकों यानी FPIs ने नए साल में 5 जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में शेयरों में 66,134 करोड़ डाले थे.

विदेशी निवेशकों यानी FPIs ने नए साल में 5 जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में शेयरों में 66,134 करोड़ डाले थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI Inflow

नए साल के पहले हफ्ते में एफपीआई ने डेट मार्केट या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये लगाए हैं. 

FPIs infuse Rs 4800 crore in equities in first week of Jan on strong economic confidence: विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में लिवाली का सिलसिला जारी है. देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित एफपीआई ने जनवरी के पहले हफ्ते में शेयर बाजारों में करीब 4,800 करोड़ रुपये डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, नए साल के पहले हफ्ते में एफपीआई ने डेट मार्केट या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये लगाए हैं. 

नए साल में भी शेयर बाजारों में FPI का निवेश का सिलसिला जारी

आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने नए साल के पहले महीने में पांच जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. इससे पहले दिसंबर में उन्होंने शेयरों में 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये डाले थे. कुल मिलाकर बीते साल यानी 2023 एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें से 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में 68,663 करोड़ रुपये का ऋण या बॉन्ड बाजार में रहा है.

Advertisment

Also Read : Market Outlook: टीसीएस, इन्फोसिस के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे एफपीआई अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे. खासकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी एफपीआई का प्रवाह अच्छा रहने की उम्मीद है.

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक - प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई का ताजा प्रवाह ऐसे समय में आया है जब निवेशक पिछले सप्ताह किनारे पर रहे और उन्हें फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे का इंतजार था.

Also Read : Market Cap: टीसीएस, HDFC बैंक, SBI समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 57,408 करोड़ घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, LIC ने कराया फायदा

फिडेल फोलियो के स्मॉलकेस प्रबंधक और संस्थापक किस्लय उपाध्याय ने कहा, ‘‘भारत के घरेलू निवेशकों का निरंतर प्रवाह, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अच्छे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और बैंकों की अच्छी सेहत विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार की तरफ आकर्षित कर रही है.’’

Fpi