/financial-express-hindi/media/post_banners/i1sbZwMhnqxgIihtICW1.jpg)
अगस्त के पहले हफ्ते में फिच द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद विदेशी निवेशकों ने इक्विटी से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की.
FPIs Infuse Rs 8400 Crore in Equities This Month on Global Uncertainty, China Concerns: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंताओं और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) ने अगस्त में अब तक भारतीय इक्विटी में करीब 8,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन से मांग में कमी के कारण वैश्विक आर्थिक माहौल चुनौतीपूर्ण हो रहा है, वैश्विक शेयर बाजार में कोई भी कमजोरी स्थानीय शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव ला सकती है और इससे एफपीआई का प्रवाह आगे चलकर अस्थिर हो सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1 अगस्त से 18 अगस्त के दौरान भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 8,394 करोड़ रुपये का निवेश किया. अगस्त के पहले हफ्ते में फिच द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद विदेशी निवेशकों ने इक्विटी से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की. मॉर्निंगस्टार इंडिया के रिसर्च मैनेजर- असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि “वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और चीन में आर्थिक चिंताओं के कारण विदेशी निवेशकों का रुख भारतीय बाजार की ओर हो गया है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में उम्मीद से बढ़कर कमाई से भारतीय बाजार के लिए धारणा सकारात्मक हो सकी.
Also Read: रूस को लगा बड़ा झटका, चांद पर ‘लैंडिंग’ से पहले लूना-25 हुआ क्रैश, अब भारत पर टिकी दुनिया की निगाहें
लोटस ड्यू वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास में पिछले कुछ हफ्ते काफी रोचक रहे, इस दौरान घरेलू और विदेशी निवेशक दोनों ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी की है. अगस्त से पहले अनसर्टेन ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक पृष्ठभूमि पर भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन के चलते मार्च से जुलाई के दौरान शेयर बाजार में बेरोकटोक शुद्ध प्रवाह देखा गया. इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने बीते मई, जून और जुलाई में हर महीने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भारतीय शेयर बाजार में किए.
विदेशी निवेशक इन सेक्टर में ले रहे दिलचस्पी
विदेशी निवेशकों का जुलाई में शुद्ध रुप से निवेश 46,618 करोड़ रुपये, जून में 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये रहा. मार्च से पहले विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में सामूहिक रूप से 34,626 करोड़ रुपये की निकासी की. समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने इक्विटी के अलावा डेट मार्केट में 4,646 करोड़ रुपये का निवेश किया. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश 1.31 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया और डेट मार्केट में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश रहा. वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के अभिषेक बनर्जी ने बताया कि विदेशी निवेशक फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल-गैस जैसे एनर्जी और आईटी सर्विस की सेक्टर में दिलचस्पी ले रहे हैं.