scorecardresearch

FPI: जुलाई के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने खरीदे 22,000 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय

जुलाई के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 21,944 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर्स खरीदे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इसी तरह निवेश का रुख जारी रहा तो इस महीने एफपीआई निवेश मई और जून से अधिक हो जाएगा.

जुलाई के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 21,944 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर्स खरीदे हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इसी तरह निवेश का रुख जारी रहा तो इस महीने एफपीआई निवेश मई और जून से अधिक हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI-in-July

मई में एफपीआई का शेयरों में निवेश 43,838 करोड़ रुपये और जून में 47,148 करोड़ रुपये रहा था.

अनिश्चित वृहद वैश्विक परिदृश्य के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) ने जुलाई के पहले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 22,000 करोड़ रुपये डाले हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अगर यह रुख जारी रहती है, तो जुलाई में एफपीआई का निवेश मई और जून से अधिक हो जाएगा. मई में एफपीआई का शेयरों में निवेश 43,838 करोड़ रुपये और जून में 47,148 करोड़ रुपये रहा था.

Also Read: Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, SBI, TCS समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रु बढ़ा, HDFC बैंक, एयरटेल और इन्फोसिस ने कराया नुकसान

एक्सपर्ट ने बताया FPI निवेश में बढ़त की वजह

Advertisment

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई मार्च से लगातार भारतीय शेयर बाजार में लिवाल रहे हैं. इस महीने 7 जुलाई तक उन्होंने शेयरों में 21,944 करोड़ रुपये डाले हैं. मार्च से पहले विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में शेयरों से कुल मिलाकर 34,626 करोड़ रुपये निकाले थे. कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारत का अन्य देशों की तुलना में अधिक वृद्धि के अनुकूल बाजार के रूप में उभरना विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहा है. 

Buy India, Sell China अपना रहे विदेशी निवेशक: एक्सपर्ट

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक- प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई की लिवाली की मुख्य वजह यह है कि अनिश्चित वृहद वैश्विक रुख के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था जुझारू बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण भी एफपीआई भारत में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. जियोजीत के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई अब “बाई इंडिया, सेल चाइना” (Buy India, Sell China) की रणनीति अपना रहे हैं.

एफपीआई ने डेट मार्केट में डाले 1,557 करोड़

समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा डेट मार्केट में भी 1,557 करोड़ रुपये डाले हैं. इस साल अबतक भारतीय शेयरों में एफपीआई का निवेश 98,350 करोड़ रुपये पर और बॉन्ड बाजार में 18,230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Fpi Investments Fpis