scorecardresearch

FPI: जून में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर्स में डाले 30,600 करोड़, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

विदेशी निवेशकों ने 1 जून से 23 जून के दौरान भारतीय शेयर्स में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया.

विदेशी निवेशकों ने 1 जून से 23 जून के दौरान भारतीय शेयर्स में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI-in-June

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा जारी है. (FE Photo)

विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा जारी है. जून में अब तक एफपीआई ने भारतीय शेयर्स में 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत कॉरपोरेट आय पर भरोसा जताया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने मई में इक्विटी में 43,838 करोड़ रुपये निवेश किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है. यह आंकड़ा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये था. इससे पहले, जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी.

इन फैसलों से विदेशी निवेशकों पर पड़ सकता है असर

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में कोषों का प्रवाह अस्थिर हो सकता है. खासतौर से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी विदेशी निवेशकों के निवेश को प्रभावित कर सकती है और भारतीय बाजारों का बढ़ता वैल्यूएशन भी चुनौती का कारण बन सकता है.

Advertisment

Also Read: शेयर बाजारों में इस हफ्ते रह सकती है अस्थिरता, मानसून की चाल पर रहेगी नजर

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से लेकर 23 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया. यस सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के प्रमुख हितेश जैन ने कहा कि एफपीआई भारतीय शेयर्स में भरोसा दिखा रहे हैं. उनका कहना है कि भारत की स्थिर व्यापक आर्थिक प्रोफ़ाइल और मजबूत कॉर्पोरेट आय परिदृश्य के कारण शेयर्स में विदेशी निवेशक निवेश कर रहे हैं.

डेट मार्केट में डाले 3,051 करोड़ रुपये

हाल के दिनों में प्रवाह MSCI सूचकांक के पुनर्संतुलन के आगे निष्क्रिय भी हो सकता है, जिससे भारतीय इक्विटी में अतिरिक्त प्रवाह हो सकता है. भारतीय शेयर्स के अलावा डेट सिक्योरिटी द्वारा पेश किए गए आकर्षक प्रतिफल के कारण एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान डेट मार्केट में 3,051 करोड़ रुपये का निवेश किया. 2023 में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में 59,900 करोड़ रुपये से अधिक और डेट मार्केट में करीब 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Stock Market Fpi Investments