/financial-express-hindi/media/post_banners/IlSyguRmCwuGGbjaCInv.webp)
इस महीने अबतक भारतीय डेट या बॉन्ड बाजार में भी विदेशी निवेशकों ने 1,076 करोड़ रुपये डाले हैं
FPIs Continue to Bet on Indian Equities; Infuse Rs 30,600 Crore in First Fortnight of July: विदेशी निवेशक यानी एफपीआई का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला लगातार जारी है. जुलाई के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि और कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बीच भारतीय बाजारों के प्रति एफपीआई का आकर्षण कायम है. एफपीआई का यही रुख अगर जारी रहा तो जुलाई में शेयरों में उनके निवेश का आंकड़ा मई और जून को पार कर सकता है.
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेश का सिलसिला जारी
विदेशी निवेशकों ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये और जून में 47,148 करोड़ रुपये का निवेश किया था. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अबतक शेयर बाजारों में एफपीआई का निवेश 1.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है कि भारतीय शेयरों में एफपीआई प्रवाह का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है.
14 जुलाई तक के हैं आंकड़ें
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि ‘चिंता की बात सिर्फ बढ़ता मूल्यांकन है. चीन में मूल्यांकन अब भारत की तुलना अधिक आकर्षक है. ऐसे में एफपीआई ‘चीन में बेचो, भारत में खरीदो’ नीति पर ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सकते. आंकड़ों के मुताबिक इस महीने अबतक यानी 14 जुलाई तक एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 30,660 करोड़ रुपये डाले हैं.
विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में डाले 1,076 करोड़ रुपये
भारतीय शेयर बाजारों में उनके निवेश का सिलसिला मार्च से जारी है. मार्च से पहले, विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में शेयरों से सामूहिक रूप से 34,626 करोड़ रुपये निकाले थे. इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में विदेशी निवेशकों ने भारतीय डेट या बॉन्ड बाजार में भी विदेशी निवेशकों ने 1,076 करोड़ रुपये डाले हैं