scorecardresearch

FPI: जुलाई में अबतक विदेशी निवेशकों ने खरीदे 43,800 करोड़ के शेयर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

FPI: इस महीने 21 जुलाई तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर्स में शुद्ध रूप से 43,804 करोड़ रुपये डाले हैं.

FPI: इस महीने 21 जुलाई तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर्स में शुद्ध रूप से 43,804 करोड़ रुपये डाले हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FPI-in-July

FPI in July: जुलाई में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर्स के अलावा डेट मार्केट में 2,623 करोड़ रुपये डाले हैं.

FPIs Stay Invested in Indian Equities; Put in Rs 43,800 crore This Month: विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों के प्रति आकर्षण बरकरार है. जुलाई में अबतक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 43,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. देश की मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद, कंपनियों के बेहतर नतीजों और चीन की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों के बीच एफपीआई भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अबतक शेयर बाजारों में एफपीआई का निवेश 1.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय बाजारों में एफपीआई का प्रवाह मजबूत और व्यापक बना हुआ है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चिंता की बात सिर्फ बढ़ता मूल्यांकन है. इससे बाजार में एक बड़ा ‘करेक्शन’ आ सकता है. 

Advertisment

Also Read: Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, इन 5 स्टॉक पर रखें नजर

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई के लगातार प्रवाह से भारतीय शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए है. ऐसे में बीच-बीच में कुछ मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

FPI ने डेट मार्केट में भी डाले 2,623 करोड़

आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई मार्च से लगातार भारतीय शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने इस महीने 21 जुलाई तक शेयरों में शुद्ध रूप से 43,804 करोड़ रुपये डाले हैं. यह लगातार तीसरा महीना है जबकि एफपीआई का शेयरों में निवेश का आंकड़ा 40,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये और जून में 47,148 करोड़ रुपये का निवेश किया था. समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा डेट मार्केट या बॉन्ड बाजार में भी 2,623 करोड़ रुपये डाले हैं.

Stock Market Fpi