/financial-express-hindi/media/post_banners/ySQm3uNU1oRu0wyvRvnm.jpg)
भारतीय शेयर्स के अलावा विदेशी निवेशकों ने मई में डेट मार्केट में 3,276 करोड़ रुपये डाले हैं. (फोटो: एक्सप्रेस वीडियो)
FPIs Investment Hit 9 Month High at Rs 43,838 Crore in May 2023: विदेशी निवेशकों यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने मई महीने में भारतीय शेयर बाजारों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया. पिछले 9 महीने में FPI द्वारा भारतीय शेयर्स में किए गए निवेश का ये आंकड़ां सबसे अधिक है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने जून में भी लिवाली जारी रखी है और इस महीने के पहले दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजारों में उन्होंने 6,490 करोड़ रुपये डाले हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि इस महीने भी एफपीआई का प्रवाह जारी रहेगा. जीडीपी के आंकड़ों के साथ अन्य संकेतक इस बात का इशारा कर रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत हो रही है.
FPI ने 9 महीने में सबसे अधिक किया निवेश
आंकड़ों के मुताबिक मई के पूरे महीने में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह पिछले नौ माह में एफपीआई के निवेश का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इससे पहले उन्होंने अगस्त, 2022 में शेयरों में शुद्ध रूप से 51,204 करोड़ रुपये डाले थे. अप्रैल, 2023 में शेयरों में उनका निवेश 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये रहा था. मार्च के निवेश मुख्य योगदान अमेरिकी की जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडाणी ग्रुप की कंपनियों में डाली गई पूंजी का था. हालांकि, अगर अडाणी ग्रुप में जीक्यूजी के निवेश को निकाल दिया जाए, तो मार्च का आंकड़ा भी नकारात्मक हो जाएगा.
Also Read:ब्याज दर पर RBI के निर्णय और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी मार्केट की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय
FPI ने डेट मार्केट में भी डाले 3,276 करोड़
इस साल के पहले दो माह (जनवरी-फरवरी 2023) में एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. मॉर्निंगस्टार इंडिया (Morningstar India) के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई का लेटेस्ट नेट इनफ्लो मजबूत वृहद परिदृश्य, शेयर्स के उचित मूल्यांकन और बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से है. शेयर्स के अलावा एफपीआई ने मई में डेट या बॉन्ड मार्केट में भी 3,276 करोड़ रुपये डाले हैं. इस तरह 2023 में अबतक एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों में 35,748 करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 7,471 करोड़ रुपये डाल चुके हैं.