scorecardresearch

FPI ने नवंबर में अब तक किया 5,319 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

पिछले 15 दिनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में जारी ‘करेक्शन’ के बीच FPI ने अपना निवेश बढ़ाया है.

पिछले 15 दिनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में जारी ‘करेक्शन’ के बीच FPI ने अपना निवेश बढ़ाया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
FPIs net buyers in November; invest Rs 5,319 crore

FPI ने नवंबर में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 5,319 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

FPI Investment in November: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 5,319 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले 15 दिनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में जारी ‘करेक्शन’ के बीच FPI ने अपना निवेश बढ़ाया है. अक्टूबर में FPI ने 12,437 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 26 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,400 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार में 3,919 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 5,319 करोड़ रुपये रहा.

2022 में दुनिया भर के क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर बढ़ेंगे साइबर हमले, डिजिटल प्राइवेसी कंपनी Kaspersky का अनुमान

Advertisment

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘चूंकि एफपीआई के पास बड़ी मात्रा में बैंकों के शेयर हैं, ऐसे में उन्होंने जमकर बिकवाली की. लगातार बिकवाली से वैल्यूएशन की नज़रिए से बैंकों के शेयर निवेश का आकर्षक विकल्प बन चुके हैं.’’

Upcoming IPO: अगले सप्ताह आ रहा है इन दो कंपनियों का IPO, 7,868 करोड़ रुपये जुटाने की होगी कोशिश

कोरोना वायरस की वजह से बाजार में गिरावट

वी के विजयकुमार ने आगे कहा कि 26 नवंबर को बाजारों में आई गिरावट की मुख्य वजह कोरोना वायरस का नया ‘स्ट्रेन’ है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हालिया गिरावट के बावजूद बाजार अभी ऊंचे स्तर पर है. ऐसे में एफपीआई संभवत: मुनाफा काट रहे हैं.’’

Fpi Foreign Portfolio Investments