scorecardresearch

FPI का भरोसा घटा, फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों से निकाले 14,935 करोड़

FPI: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 11 फरवरी के दौरान FPI ने शेयरों से 10,080 करोड़ रुपये की निकासी की है.

FPI: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 11 फरवरी के दौरान FPI ने शेयरों से 10,080 करोड़ रुपये की निकासी की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
FPIs net sellers at Rs 14,935 cr in first half of Feb

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी के पहले 15 दिनों में भारतीय बाजारों से 14,935 करोड़ रुपये की निकासी की है.

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी के पहले 15 दिनों में भारतीय बाजारों से 14,935 करोड़ रुपये की निकासी की है. यह लगातार चौथा महीना है जब एफपीआई बिकवाल रहे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 11 फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 10,080 करोड़ रुपये, डेट सेगमेंट से 4,830 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट से 24 करोड़ रुपये की निकासी की है. इस तरह उनकी कुल निकासी 14,935 करोड़ रुपये रही है.

ABG Shipyard ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, जानें भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले कौन-कौन से हैं

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (रिसर्च मैनेजर) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा नरम मौद्रिक रुख को छोड़ने के संकेत के बाद एफपीआई की बिकवाली बढ़ी है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद वैश्विक स्तर पर बांड पर प्रतिफल बढ़ा है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में इन्फ्लेशन 40 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगामी महीनों में आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. इससे भारतीय शेयरों से विदेशी कोषों की निकासी और बढ़ सकती है.

Market Outlook for this Week: ग्लोबल ट्रेंड्स, तिमाही नतीजों और इन्फ्लेशन के आंकड़ों का क्या होगा बाजार पर असर, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

आगामी दिनों में जारी रहेगी एफपीआई की बिकवाली

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि फरवरी में आज की तारीख तक उभरते बाजारों में प्रवाह का रुख मिलाजुला रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान थाइलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और फिलिपीन में निवेश का प्रवाह क्रमश: 115.5 करोड़ डॉलर, 58 करोड़ डॉलर, 47.7 करोड़ डॉलर और 13.3 करोड़ डॉलर रहा है. वहीं दूसरी ओर इस दौरान ताइवान से 41 करोड़ डॉलर की निकासी हुई है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख तथा अमेरिका में 10 साल के बांड पर प्रतिफल बढ़ने से आगामी दिनों में एफपीआई की बिकवाली जारी रहेगी.’’

(इनपुट- पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis