scorecardresearch

FPI ने अगस्त में अबतक किया 44,500 करोड़ का निवेश, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-19 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 44,481 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-19 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 44,481 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FPIs pump in Rs 44,500 cr into Indian equities

पिछले महीने शुद्ध खरीदार बनने के बाद विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भी भारतीय शेयर बाजारों के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया है.

FPI: पिछले महीने शुद्ध खरीदार बनने के बाद विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भी भारतीय शेयर बाजारों के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अब तक करीब 44,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अमेरिका में महंगाई कम होने और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच भारतीय बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने जुलाई माह में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. एफपीआई ने लगातार नौ महीनों तक बड़े पैमाने पर बिकवाली की, जिसके बाद वे जुलाई में पहली बार शुद्ध खरीदार बने थे.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 30,737.51 करोड़ रुपये घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

Advertisment

इससे पहले अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच FPI ने भारतीय इक्विटी बाजारों में 2.46 लाख करोड़ रुपये की भारी बिक्री की थी. कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख- इक्विटी रिसर्च (रिटेल) श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले महीनों में एफपीआई प्रवाह में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, हालांकि बढ़ती महंगाई, मौद्रिक नीति में सख्ती और तिमाही नतीजों को लेकर चिंताएं कम होने से उभरते बाजारों में आवक बेहतर होने की उम्मीद है.

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों की रिहाई पर NHRC में कल होगी चर्चा, समझिए क्या है पूरा मामला

मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक का सबसे अधिक निवेश

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि निकट अवधि में पूंजी प्रवाह मुख्य रूप से डॉलर की गति से प्रभावित होगा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 1-19 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 44,481 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह चालू वर्ष में उनका अब तक का सबसे अधिक निवेश है.

(इनपुट-पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis