scorecardresearch

FPI की निकासी जारी, जुलाई में अबतक भारतीय बाजारों से निकाले 7,400 करोड़

अमेरिका में मंदी की आशंका और डॉलर के लगातार मजबूत होने से एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं.

अमेरिका में मंदी की आशंका और डॉलर के लगातार मजबूत होने से एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FPIs remain in selling mode

विदेशी निवेशकों की भारतीय इक्विटी बाजारों से निकासी जारी है.

FPI: विदेशी निवेशकों की भारतीय इक्विटी बाजारों से निकासी जारी है. इस महीने अबतक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) शेयर बाजारों से 7,400 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं. अमेरिका में मंदी की आशंका और डॉलर के लगातार मजबूत होने से एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं. इससे पहले जून में एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 50,203 करोड़ रुपये निकाले थे.

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश से होगी जबरदस्त कमाई, बस इन 5 टिप्स का रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • मॉर्निंग स्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हालांकि, FPI की बिकवाली की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन चीजें बहुत बदली नहीं हैं. ऐसे में यह उनके रुख में बदलाव का संकेतक नहीं है.’’ पिछले लगातार नौ माह से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए हैं.
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘विदेशी विनिमय बाजार को लेकर अनिश्चितता और डॉलर के लगातार मजबूत होने से इस बात की संभावना कम है कि एफपीआई आक्रामक तरीके से भारतीय बाजार में लिवाली करेंगे. ऊंचे स्तर पर वे फिर बिकवाल बन सकते हैं.’’
  • कोटक सिक्योरिटीज के चीफ इक्विटी रिसर्च (रिटेल) श्रीकांत चौहान ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई के प्रवाह में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा. जियो-पॉलिटिकल रिस्क, हाई इन्फ्लेशन और केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक रुख को सख्त किए जाने से एफपीआई उभरते बाजारों में बिकवाल बने रहेंगे.

GST: आटा, पनीर और दही कल से हो जाएंगे महंगे, हॉस्पिटल रूम पर भी लगेगा 5% जीएसटी, चेक करें लिस्ट

इस साल अबतक 2.25 लाख करोड़ रुपये की निकासी

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 15 जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 7,432 करोड़ रुपये निकाले हैं. जून में एफपीआई ने 50,203 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. यह मार्च, 2020 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. उस समय एफपीआई ने 61,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस साल अबतक एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों से 2.25 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं, जो रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले 2008 के पूरे साल में उन्होंने 52,987 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इसके अलावा इस अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से 879 करोड़ रुपये निकाले हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis