scorecardresearch

FPI की बिकवाली की रफ्तार घटी, जुलाई में अबतक 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से आठ जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 4,096 करोड़ रुपये की निकासी की है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से आठ जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 4,096 करोड़ रुपये की निकासी की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FPIs take out over Rs 4,000 cr from equities in July

भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी का सिलसिला जुलाई में भी जारी है.

FPI: भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी का सिलसिला जुलाई में भी जारी है. हालांकि, अब एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है. डॉलर में मजबूती और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच एफपीआई ने जुलाई में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे हैं. ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘कच्चे तेल के दाम नीचे आने के बीच मुद्रास्फीति घटने की उम्मीद के चलते मार्केट सेंटीमेंट में इंप्रुव हुआ है. रिजर्व बैंक के रुपये की गिरावट को थामने के प्रयास से भी सेंटीमेंट बेहतर हुई है.’’

EPFO: 73 लाख पेंशनर्स के खाते में अब एक साथ आएगी रकम, केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली को जल्द मिल सकती है मंजूरी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment
  • मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव का हालांकि मानना है कि एफपीआई की शुद्ध निकासी कम रहने का मतलब रुख में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन कारणों से एफपीआई निकासी कर रहे थे उनमें कोई खास सुधार नहीं आया है. पिछले लगातार नौ माह से एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं.
  • यस सिक्योरिटीज के लीड एनालिस्ट-इंस्टीट्यूशनल इक्विटी हितेश जैन ने कहा कि इन्फ्लेशन के ऊंचे स्तर से नीचे आने का स्पष्ट संकेत मिलने के बाद एफपीआई का प्रवाह फिर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अगर हाई इन्फ्लेशन को लेकर चीजें दुरुस्त होती हैं, तो ऐसा संभव है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर नरमी बरतें. इससे एक बार फिर रिस्क एसेट में निवेश बढ़ेगा.

Smallcap Stocks: छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया निवेशकों को बड़ा झटका, इस साल अबतक 13% की गिरावट

घटी है बिकवाली की रफ्तार

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से आठ जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 4,096 करोड़ रुपये की निकासी की है. हालांकि, पिछले कई सप्ताह में छह जुलाई को पहली बार ऐसा मौका आया जबकि एफपीआई द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की लिवाली की गई. जून में एफपीआई ने 50,203 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. यह मार्च, 2020 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. उस समय एफपीआई की निकासी 61,973 करोड़ रुपये रही थी. इस साल एफपीआई भारतीय शेयरों से 2.21 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. इससे पहले 2008 के पूरे साल में उन्होंने 52,987 करोड़ रुपये की निकासी की थी. एफपीआई की निकासी की वजह से रुपया भी कमजोर हुआ है. हाल में रुपया 79 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया.

(इनपुट-पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis