scorecardresearch

FPI: छह महीने की बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने जताया भरोसा, अप्रैल में अब तक 7,707 करोड़ रुपये का निवेश

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-8 अप्रैल के दौरान भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 7,707 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-8 अप्रैल के दौरान भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 7,707 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
FPIs turn net buyers in April so far; invest Rs 7,707 cr in equities

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने लगातार छह माह तक बिकवाली के बाद भारतीय बाजार पर भरोसा जताया है.

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने लगातार छह माह तक बिकवाली के बाद भारतीय बाजार पर भरोसा जताया है. अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. शेयर बाजारों में आए ‘करेक्शन’ के चलते एफपीआई के निवेश में सुधार हुआ है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर, मैनेजर-रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई फ्लो को अभी ट्रेंड में बदलाव कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. इसके लिए अभी अगले कुछ सप्ताह या माह का इंतजार करना होगा.

Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, FY22 में 1.64 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1-8 अप्रैल के दौरान भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 7,707 करोड़ रुपये का निवेश किया है. श्रीवास्तव ने कहा कि FPI के प्रवाह से संकेत मिलता है कि उन्होंने अपने पोर्टफोलियो के पुनर्मूल्यांकन को पूरा कर लिया है. इसके अलावा शेयर बाजारों में हालिया ‘करेक्शन’ ने भी उनके लिए निवेश के अवसर खोले हैं. हालांकि, पिछले दो कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने बिकवाली की है. ऐसे में अभी एफपीआई निवेश की दिशा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किसे कितना हुआ नुकसान

इससे पहले अक्टूबर, 2021 से मार्च, 2022 तक छह माह में एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 1.48 लाख करोड़ रुपये निकाले थे. इस अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा बांड या डेट मार्केट में भी 1,403 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पिछले दो माह (फरवरी-मार्च) के दौरान उन्होंने बांड बाजार से 8,705 करोड़ रुपये निकाले थे.

(इनपुट-पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis