scorecardresearch

FPI ने जनवरी में भारतीय बाजारों से निकाले 28,243 करोड़, ये है इसकी बड़ी वजह

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, तीन से 28 जनवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, तीन से 28 जनवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
FPIs withdraw Rs 28,243 cr from Indian equities as US Fed signals rate hike

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं.

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है जिसके चलते FPI बिकवाली कर रहे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, तीन से 28 जनवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं. इसी अवधि में उन्होंने डेट सेगमेंट में 2,210 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट में 1,696 करोड़ रुपये डाले हैं. इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 24,337 करोड़ रुपये रही है. यह लगातार चौथा महीना रहा है जब FPI भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं.

Budget 2022: बजट में इन फैसलों से आम आदमी को मिल सकती है राहत, जानें क्या हैं उम्मीदें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment
  • मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह जल्द नीतिगत दरें बढ़ाना शुरू करेगा और बांड में हिस्सेदारी घटाएगा. इसी के चलते एफपीआई भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं.’’
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफपीआई आईटी शेयरों में मुनाफा काट रहे हैं. वहां वे काफी मुनाफे पर बैठे हैं. आईटी शेयरों में पिछले दो साल में काफी उछाल आया है.’’ उन्होंने कहा कि एफपीआई की बिकवाली से वित्तीय कंपनियों विशेषरूप से बैंकों के शेयरों के दाम घटे हैं.

Adani Wilmar IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा, क्या निवेशकों को मिलेगा लिस्टिंग गेन का फायदा, समझें संकेत

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख-इक्विटी शोध (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि अन्य उभरते बाजारों मसलन दक्षिण कोरिया, ताइवान और फिलिपीन से एफपीआई ने क्रमश: 2.77 अरब डॉलर, 2.5 अरब डॉलर और 5.6 करोड़ डॉलर की निकासी की है. वहीं थाइलैंड और इंडोनेशिया में एफपीआई ने क्रमश: 44.2 करोड़ डॉलर और 41.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.

Stock Market Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis