scorecardresearch

FPI ने अक्टूबर में अबतक भारतीय बाजारों से निकाले 7,500 करोड़, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?

आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने तीन से 14 अक्टूबर के दौरान शेयर बाजार से 7,458 करोड़ रुपये निकाले.

आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने तीन से 14 अक्टूबर के दौरान शेयर बाजार से 7,458 करोड़ रुपये निकाले.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FPIs withdraw Rs 7,500 cr

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 7,500 करोड़ रुपये निकाले हैं.

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 7,500 करोड़ रुपये निकाले हैं. अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और दुनिया भर के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त किए जाने की चिंताओं के चलते सेंटीमेंट प्रभावित हो रहे हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 2022 में अब तक 1.76 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने तीन से 14 अक्टूबर के दौरान शेयर बाजार से 7,458 करोड़ रुपये निकाले.

Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करने में हो गई है देरी? कम समय में क्या हो रणनीति? एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment

सितंबर में FPI ने शेयर बाजार से 7,600 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे. इससे पहले एफपीआई ने अगस्त में 51,200 करोड़ रुपये का और जुलाई में करीब 5,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. जुलाई से पहले विदेशी निवेशक पिछले साल अक्टूबर से लगातार नौ महीने तक शुद्ध बिकवाल बने रहे थे.

UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी एग्जाम का आज आखिरी दिन, रेलेवे स्टेशनों और बस स्टैंडों में छात्रों की भीड़, किसी ने छोड़ा एग्जाम तो किसी की छूटी ट्रेन

एक्सपर्ट्स की राय

  • कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले महीनों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण एफपीआई निवेश में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
  • मॉर्निंगस्टार इंडिया में एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध, हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई द्वारा हालिया निकासी व्यापक रूप से अमेरिका एवं अन्य देशों के केंद्रीय बैकों द्वारा मौद्रिक नीति में सख्ती से उपजी चिंताओं की वजह से की गयी जिससे वैश्विक आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो सकती है.
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई की बिकवाली का मुख्य कारण डॉलर में लगातार वृद्धि और ये अनुमान हैं कि आने वाले समय में डॉलर में मजबूती जारी रहेगी. भारत के अलावा फिलीपीन, ताइवान और थाइलैंड के लिए भी एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Foreign Portfolio Investments Fpi Fpis