scorecardresearch

Fusion Micro Finance IPO: क्‍या 368 रुपये का शेयर होगा मुनाफे का सौदा? चेक कर लें हर पॉजिटिव और निगेटिव

Fusion Micro Finance के इश्‍यू के जरिए 1104 करोड़ जुटाने की योजना है. इसके लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.

Fusion Micro Finance के इश्‍यू के जरिए 1104 करोड़ जुटाने की योजना है. इसके लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Fusion Micro Finance IPO: क्‍या 368 रुपये का शेयर होगा मुनाफे का सौदा? चेक कर लें हर पॉजिटिव और निगेटिव

IPO Market: 2 नवंबर को इस महीने का पहला आईपीओ Fusion Micro Finance खुलने जा रहा है

Fusion Micro Finance IPO to Open: प्राइमरी मार्केट में इस महीने जमकर एक्‍शन रहेगा. अबतक की डिटेल के अनुसार नवंबर में कुल 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. 2 नवंबर को इस महीने का पहला आईपीओ Fusion Micro Finance खुलने जा रहा है, इसे 4 नवंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इश्‍यू के जरिए करीब 1104 करोड़ जुटाने की योजना है. वहीं इसके लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले पॉजिटिव और निगेटिव समझ लें.

600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

Fusion Micro Finance के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स के लिए 13,695,466 शेयरों का ओएफएस (OFS) भी लाया जाएगा. इश्‍यू का कुल साइज 1104 करोड़ हो सकता है.

Advertisment

ओएफएस के जरिए देवेश सचदेव, मिनी सचदेव, हनी रोज इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, क्रिएशन इंवेस्टमेंट्स फ्यूजन, एलएलसी, ओइकोक्रेडिट इक्यूमेनिकल डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी U.A और ग्लोबल फाइनेंशियल इनक्लूजन फंड अपनी हिस्‍सेदारी कम करेंगे.

Bharti Airtel: दमदार नतीजों के बाद एयरटेल का दिखेगा दम! शेयर पर कई ब्रोकरेज हुए लट्टू, बढ़ाया टारगेट

कम से कम कितना निवेश

Fusion Micro Finance के आईपीओ में प्राइस बैंड 350-368 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 40 शेयरों का एक लॉट है. कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14720 रुपये का निवेश जरूरी है. जबकि अधिकतम 13 लॉट यानी 1,91,360 रुपये निवेश किया जा सकता है.

किसके लिए कितना रिजर्व

इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए, जबकि 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. आईपीओ से मिलने वाली फंड का इस्तेमाल माइक्रोफाइनेंस फर्म के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सीएलएसए इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं.

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम

ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर इंटरेस्‍ट दिख रहा है. ग्रे मार्केट में यह शेयर इस समय 35 रुपये के प्रीमियम पर है. यानी अपर प्राइस बैंड 368 रुपये के लिहाज से इसकी 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.

कंपनी के बारे में

Fusion Micro Finance भारत भर में वंचित महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम करती है. इसके तहत कंपनी बेहतर अवसरों के साथ इसे सुविधाजनक बनाने के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक द्वारा विकसित ज्वॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) मॉडल का इस्तेमाल 50,000 रुपये तक का लोन देने के लिए करती है. दिसंबर 2018 में, वारबर्ग ने कंपनी में 520 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसने 2018-19 में एसेट अंडर मैनेजमेंट में 45 फीसदी की ग्रोथ हासिल की और दिसंबर 2019 तक 3,350 करोड़ रुपये का आउटस्टैडिंग पोर्टफोलियो था.

Stock Market Ipo