/financial-express-hindi/media/post_banners/ARpSeMOfXCIKh7HJq2be.webp)
पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद माइक्रोलेंडर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) के शेयरों की आज मंगलवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है.
Fusion Micro Finance IPO: पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद माइक्रोलेंडर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) के शेयरों की आज मंगलवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है. इस NBFC कंपनी का शेयर आज 2.5 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के शेयर 368 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 359 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 9 रुपये का नुकसान हुआ है. इस शेयर ने BSE पर 360.50 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि NSE पर लिस्टिंग मूल्य 359.50 रुपये था.
2.95 गुना हुआ था सब्सक्राइब
इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू के आखिरी दिन 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के लिए 350-368 रुपये के प्राइस बैंड तय किया गया था और यह 2 से 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. बता दें कि आईपीओ की घोषणा के समय यह इश्यू 35 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा था.
सुस्त लिस्टिंग की क्या है वजह
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि कंपनी की म्यूट लिस्टिंग की वजह अनएक्साइटिंग इन्वेस्टर सब्सक्रिप्शन लेवल, हाई वैल्यूएशन और इश्यू का ओएफएस नेचर है. फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस एक ऐसी कंपनी है जो भारत में टॉप 10 NBFC MFI में से एक है. यह महिला उद्यमियों को लोन प्रोवाइड करती है. इसका बिजनेस एक ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप-लेंडिंग मॉडल पर चलता है, जिसमें महिलाएं एक ग्रुप बनाती है और एक दूसरे के लोन की गारंटी देती है.
Stock Market Live: शुरुआती तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 156 अंक टूटा, निफ्टी 18,289 पर
क्या हो आगे की स्ट्रेटजी
प्रवेश गौड़ का कहना है कि लिस्टिंग के बाद अगर आप रिस्क के लिए तैयार हैं तो इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए रख सकते हैं. प्रवेश गौड़ ने आगे कहा कि कंपनी का मार्जिन अब गिरावट की स्थिति में है, और यह बॉरोअर्स के चलते जोखिम का सामना कर रहा है. एनपीए का बढ़ना भी कंपनी के लिए चिंता की बात हो सकती है. जिन्होंने लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई किया है, वे 340 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं.