/financial-express-hindi/media/post_banners/231cKECGvzvL92VTcp7L.webp)
फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस द्वारा आईपीओ में 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
Fusion Microfinance IPO : ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस द्वारा समर्थित फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ने 2 नवंबर से ओपन हो रहे अपने 1,104 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए 350 से 368 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक शुरुआती बिक्री के लिए खोले जा रहे इन शेयर में निवेशक 4 नवंबर को इन्वेस्ट कर सकते हैं.
1 नवंबर को लगेगी बोली
निवेशक इन शेयरों के लिए 1 नवंबर को बोली लगा सकेंगे. फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस द्वारा आईपीओ में 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,36,95,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जाएगी. कंपनी इन नए शेयर्स की बिक्री से 1,104 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
25 हजार की सैलरी पर मिलेगी 2,88,461 की ग्रेच्युटी, जाने कैलकुलेशन और उसे जुड़े नियम
ये प्रमोटर बेच रहे हैं अपने शेयर
ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचने वालों में देवेश सचदेव, मिनी सचदेव, हनी रोज इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, क्रिएशन इंवेस्टमेंट्स फ्यूज़न, एलएलसी, ओइकोक्रेडिट इक्यूमेनिकल डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी यू.ए. और ग्लोबल फाइनेंशियल इंक्लूजन फंड शामिल हैं.
1 साल के लिए निवेश करने का है प्लान, ये हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक
महिलाओं के लिए करती है काम
माइक्रोफाइनेंस कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली में है. यह कंपनी देश में वंचित महिलाओं को उनके फाइनेंशियल रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें आर्थिक अवसरों उपलब्ध कराने का काम करती है. कंपनी का बिजनेस एक ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप लेंडिंग मॉडल पर चलता है, जिसमें कुछ महिलाएं मिलकर एक समूह बनाती हैं और एक दूसरे के ऋण की गारंटी देते हैं.