/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pT4fQFcsh9CKdjl1JkpV.jpg)
G-20 India 2023: जी20 सबमिट के बाद कुछ सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है (PTI)
G-20 2023 Stock Portfolio: भारत में आयोजित होने वाला G20 सबमिट खत्म हो चुका है. माना जा रहा है कि यह आयोजन सफल रहा है. इस आयोजन में टेक्नॉजी से लेकर रेलवे तक, इंफ्रा से लेकर एविएशन तक और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ग्रीन एनर्जी तक पर इस सबमिट में चर्चा हुई है. वहीं इस आयोजन से देश की हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और ट्रांसपोर्टेशन को भी फायदा मिलने की उम्मीद है. बता दें कि इस सबमिट में दुनिया के 20 ताकतवार अर्थव्यवस्था वाले देशों के प्रतिभागी शामिल हुए थे. इससे आने वाले दिनों में देश में बड़े निवेश को बूस्ट मिल सकता है. फिलहाल इस सबमिट के बाद कुछ सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है, जिससे उन सेक्टर के मजबूत शेयरों में भी तेजी आने का अनुमान है.
किन सेक्टर को मिल सकता है लाभ
अरविंद कोठारी, स्मालकेस मैनेजर एंड फाउंडर, Niveshaay का कहना है कि भारत का ग्रोथ इंजन प्रभावशाली ढंग से काम कर रहा है और यह पहली बार है कि किसी दक्षिण एशियाई देश ने विश्व नेताओं के इतने शक्तिशाली ग्रुप की मेजबानी किया है. भारत में हो रहा जी20 शिखर सम्मेलन पिछले कुछ सालों में ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक बाधाओं के बावजूद भारत में वैश्विक स्थिरता का प्रमाण है. G20 ने 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' विषय पर ध्यान केंद्रित किया. इसमें एन्वायरमेंटल सस्टेनिबिलिटी और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को प्राथमिकता देने वाले कई मुद्दे शामिल थे. इससे जुड़ी कई कंपनियां जो ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धी हैं, बेनेफिट उठा सकती हैं.
प्रमुख वैश्विक घटनाओं जैसे कि कोविड, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और युद्ध का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पर भी हुई. फिलहाल डोमेस्टिक मैनपावर, कुछ रॉ मैटेरियल, संसाधनों और खनिजों की उपलब्धता के साथ, भारत कुछ सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हासिल कर सकता है, जहां उसे प्रतिस्पर्धात्मक लाभ है. इन सेक्टर में भारत भविष्य के लिए दुनिया को समाधान प्रदान कर सकता है. उनका मानना है कि उषा मार्टिन, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां कैटिल गुड्स, टेक्सटाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाती हैं.
ये सेक्टर भी दिखा सकते हैं ग्रोथ
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रॉफिटेबल सेक्टर जैसे बैंकिंग, आईटी और फार्मा पहले से ही अच्छी तरह से रिसर्च किए गए हैं और उन्होंने महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित किया है. हाल के दिनों में एक ऐसा सेक्टर जिसने महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है, वह है भारत का डिजिटल इकोसिस्टम. भारत का डिजिटल इकोसिस्टम अब एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में स्वीकार किया जाता है. वहीं, फिनटेक कंपनियों की ग्रोथ भी आकर्षित कर रही है. भारत के जी20 के केंद्र में आने के साथ ही ये सभी सेक्टर दुनिया की सीधी नजर में आने को तैयार हैं. इसके अलावा एविएशन सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर में भी विदेशी रुचि बढ़ने की उम्मीद है. वहीं भारत का स्पेस सेक्टर भी अब दुनिया की नजर में आ चुका है.
कौन से शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म
Marksans Pharma
Sterlite Technologies
Orient Paper and Industries
Piramal Pharma
Rain Industries
(सलाह- दिवम शर्मा, स्मालकेस मैनेजर एंड फाउंडर, ग्रीन पोर्टफोलियो)
Shivalik Bimetal Controls
Usha Martin
Gokaldas Exports
Centum Electronics
(सलाह- अरविंद कोठारी, स्मालकेस मैनेजर एंड फाउंडर, Niveshaay)
Tata Motors
Infosys
TCS
JSW Steel
Dr. Reddy's Lab
(सलाह- सोनम श्रीवास्तव, स्मालकेस मैनेजर एंड फाउंडर, Wright Research)
RIL
Tata Power
M&M
GR Infraprojects
Hindustan Aeronautics
(सलाह- आशीष कुमार, स्मालकेस मैनेजर एंड फाउंडर, Stoxbazar)
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)