/financial-express-hindi/media/post_banners/7iVkfnbXhhj2sB6I7Oei.jpg)
PVR INOX: पीवीआर आईनॉक्स आज रिकवरी के मामले में पहले से बेहतर स्थिति में है. (file image)
PVR INOX Share Outlook: मल्टीप्लेस कंपनी PVR Inox के लिए फिलहाल रिकवरी का टाइम है. पहले पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया और ओवरआल 500 करोड़ से ज्यादा कमाए. अब गदर 2 ने महज 14 दिनों में करीब 419 करोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस को बूस्ट दिया है. इसके अलावा जेलर, ओएमजी 2 और बारबेरियन जैसी फिल्मों ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचा है. इनकी सफलता के बाद बॉलीवुड में जवान और ड्रीम गर्ल-2 जैसी फिल्में अगले कुछ दिनों रिलीज होने के लिए तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि फिल्म बिजनेस एक बार फिर जोर पकड़ रहा है और इसमें अच्छी रिकवरी आई है. डिस्ट्रीब्यूशन अब प्रीकोविड लेवल पर आ रहा है. इससे PVR Inox जैसे शेयर को बूस्ट मिलेगा. हालांकि PVR Inox के लिए आगे भी अर्निंग जरूरी है.
JFSL: फाइनली जियो फाइनेंशियल का शेयर रेड से हुआ ग्रीन, लोअर सर्किट लगने का थमा सिलसिला, क्या है वजह
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने PVR INOX में BUY की रेटिंग दी है और 2270 रुपये का टारगेट दिया है. दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक बार फिर फुटफाल बढ़ रहा है. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने सिनेमा लवर्स को थिएटरों में वापस खींच लिया है. लेकिन फिल्म व्यवसाय को फलने-फूलने के लिए सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्में ही काफी नहीं हैं. क्या वाकई रिकवरी हो चुकी है या होनी है, यह समझना जरूरी है. कंटेंट बनाम व्यवहार में बदलाव की बात करें तो हॉलीवुड (Barbenheimer), बॉलीवुड (गदर 2) और चीन (लॉस्ट इन द स्टार्स) फिल्मों ने रिकवरी को कंटेंट के फेवर में झुका दिया है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एनालिसिस करें तो संकेत मिलता है कि डिस्ट्रीब्यूशन (हिट और फ्लॉप फिल्मों में) प्री-कोविड लेवल पर वापस आ रहा है, जिसका मतलब है कि माहौल सामान्य हुआ है.
PVR INOX आज रिकवरी के मामले में पहले से बेहतर स्थिति में है. कास्ट एफिसिएंसी और बेहतर ATP/SPH का मतलब है कि स्क्रीन इकोनॉमिक्स स्ट्रक्चरल रूप से लोअर ऑक्यूपेंसी पर भी वायबल है. विशेष रूप से सिंगल स्क्रीन डॉमिनेंट दक्षिण भारत में इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन के अवसरों की कमी का मतलब है कि PVR INOX की ग्रॉस फिक्स्ड एसेट्स/स्क्रीन कंट्रोल में रहनी चाहिए, जिससे RoCE में सुधार होगा. लिस्टेड पियर्स की कमी के चलते वैल्युएशन बेंचमार्किंग मुश्किल हो जाती है, हालांकि ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 2270 रुपये का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने PVR Inox के शेयर में निवेश की सलाह दी हे और 2240 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY24 (लिंक) के बाद से मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए हम फिल्म एग्जीबिशन बिजनेस की रिकवरी को लेकर उत्साहित हैं. हालांकि, मौजूदा प्रदर्शन एक पॉजिटिव सरप्राइज है. मर्जर के तालमेल ने भी काम करना शुरू कर दिया है. इस बिजनेस में चल रहे हाई आपरेटिंग लीवेरेजेज को देखते हुए, हमारा मानना ​​है कि अर्निंग अपग्रेड जरूरी है. इसलिए, ब्रोकरेज ने FY24E/25E के लिए एडजस्टेड EBITDA अनुमानों को 48%/12% तक अपग्रेड किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)