/financial-express-hindi/media/post_banners/hXblno9Gm61al86k3CXy.jpg)
GAIL Profit: FY23 की चौथी तिमाही में गेल इंडिया का प्रॉफिट घट गया है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
GAIL Q4FY23 Results: गेल इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किए. FY 23 की चौथी तिमाही में गेल इंडिया का प्रॉफिट 81.5 फीसदी घटकर 642.74 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3473.77 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. इसने FY23 की चौथी तिमाही में 21.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 33,264.06 करोड़ रुपये ऑपरेशन रेवेन्यू कलेक्ट किया है. जबकि FY22 की समान अवधि में कंपनी ने 27,327.71 करोड़ रुपये का ही ऑपरेशन रेवेन्यू दर्ज किया था.
FY23 की चौथी तिमाही में GAIL का टोटल इनकम बढ़ा
एक मीडिया पोल के मुताबिक FY23 की चौथी तिमाही में GAIL को 1,043 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 35,272 करोड़ रुपये का ऑपरेशन रेवेन्यू मिलने का अनुमान था. पब्लिक सेक्टर की कंपनी का चौथी तिमाही में कुल एक्सपेंसेज 33,446.09 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में टोटल एक्सपेंसेज 23,739.81 करोड़ रुपये था. FY23 की आखिरी तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 33,810.67 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में यह 27,690.40 करोड़ रुपये था.
सेगमेंट के आधार पर GAIL का रेवेन्यू
सेगमेंट वाइज तिमाही नतीजों को देखें तो गेल का नेचुरल गैस सेगमेंट से सालाना आधार पर रेवेन्यू 3.75 फीसदी बढ़त के साथ 1,619.49 करोड़ रुपये रहा. इसने बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एलपीजी से 174.76 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. इसके पेट्रोकेमिकल कारोबार ने 1,359.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि एलपीजी और लिक्विड हाइड्रोकार्बन बिजनेस ने 1,365.75 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में गेल इंडिया ने सिटी गैस सेगमेंट से 2,735.85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी कंपनी के प्रॉफिट में FY22 की तुलना में गिरावट देखने को मिली थी. पेट्रोकेमिकल और गैस मार्केटिंग बिजनेस में घाटे के कारण कंपनी का प्रॉफिट FY23 की तीसरी तिमाही में 90 फीसदी घटकर 397.59 करोड़ रुपये रहा.