/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
Gala Precision : गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. यह कुल 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है. (Freepik)
Gala Precision Engineering IPO Share Allotment Status : गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) साल 2024 का एक और ब्लॉकबस्टर आईपीओ बन सकता है. ग्रे मार्केट से इसके लिस्टिंग पर 50 फीसदी रिटर्न मिलने के संकेत मिल रहे हैं. यह आईपीओ निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहा था और इसे 200 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. गाला प्रिसिजन के आईपीओ में आज शेयर अलॉट हो रहे हैं और 9 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होने वाली है. शेयर अलॉटमेंट स्टेटस आप बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपये प्रति शेयर था.
Gala Precision IPO : 201 गुना हुआ सब्सक्राइब
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ कुल मिला कर 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 91.95 गुना भरा है. एनआईआई (NII) कैटेगरी में रिजर्व 15 फीसदी हिस्सा 414.62 गुना भरा, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी (QIB) में 50 फीसदी रिजर्व हिस्से को 232.54 गुना बोली मिली है.
Gala Precision Engineering IPO GMP
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 265 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 529 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 50 फीसदी है.
Share Allotment चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
- फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Gala Precision Engineering डालना होगा.
- उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
- अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
Share Allotment चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues
- ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Gala Precision Engineering टाइप करें.
- इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
- फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
कंपनी का कैसा है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस SMIFS Capital का कहना है कि CY23 में ग्लोबल DSS और WLW मार्केट की वैल्यू 891 मिलियन डॉलर है, इसमें CY20-23 के दौरान 6% की CAGR देखी गई. वित्त वर्ष 2027 में भारतीय DSS और WLW मार्केट के 138 मिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 6% की ग्रोथ देखी जाएगी. गाला एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाकर अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को वित्त वर्ष 2024 में 246878200 से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 246882800 मीट्रिक टन तक बढ़ाने के प्लान में है, जिससे डिमांड पूरी हो. कंपनी का इरादा वाडा, पालघर, महाराष्ट्र में अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में DSS और WLW प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने का भी है. कर्ज में और तेजी से कमी आने से ब्याज लागत में भी कमी आएगी जिसका आने वाले वित्त वर्ष में मुनाफे पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)