/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/g0lZFYBmxGg3r42qOkc2.jpg)
Shubh Nivesh: भगवान गणेश जी का नाम लेकर कोई भी शुरू करना शुभ माना जाता है. (PTI)
Start Investment on Ganesh Chaturthi 2023: आज 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और यह त्योहार अगले कुछ दिन धूमधाम से मनाया जाएगा. आपने अक्सर यह सुना होगा कि चलो आज इस काम का श्रीगणेश करते हैं यानी शुरूआत करते हैं. भगवान गणेश जी का नाम लेकर कोई भी शुरू करना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप भी अगर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह शुभ अवसर साबित हो सकता है. ऐसा करने से घाटा दूर रहेगा और शुभ लाभ होगा. जिस तरह से भगवान गणेश को अपनी ज्ञान और अवरोधों को दूर करने की क्षमता के लिए जाना जाता है, हम भी अपनी संपत्ति बढ़ाने और भविष्य में सफल निवेशक बनने का लक्ष्य रख सकते हैं. यहां हमने ब्रोकरेज हाउस के हवाले से गणेश चतुर्थी पिक के रूप में कुछ शेयरों की जानकारी दी है.
Central Depository Services (India) - CDSL
रेटिंग: BUY
CMP: 1330 रुपये
टारगेट: 1720-2000 रुपये
स्टॉप लॉस: 1200 रुपये
स्टॉक में वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल पैटर्न के साथ अच्छी तेजी देखी गई है और यह ट्रेंड आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है. 1260 के लेवल के ऊपर स्टॉक में एक ब्रेकआउट हुआ है और आरएसआई भी अच्छी स्थिति में है. यहां से स्टॉक में खासी तेजी का संकेत मिल रहा है, जिससे आगे गेंस की उम्मीद की जा सकती है. चार्ट अच्छा दिख रहा है, ऐसे में निवेशक 1200 पर स्टॉप लॉस रखते हुए 1720-2000 का टारगेट रखते हुए स्टॉक में पैसे लगा सकते हैं.
Stock Tips: बाजार में लगाएं 1 लाख रुपये, 30 दिनों में मिल सकता है 19000 रुपये का फायदा
POWER GRID
रेटिंग: BUY
CMP: 200 रुपये
टारगेट: 275-300 रुपये
स्टॉप लॉस: 175 रुपये
कुल मिलाकर यह स्टॉक पिछले 2-3 साल से मजबूत अपट्रेंड दिखा रहा है और हाल ही में इसने 185 जोन के ऊपर एक क्लीयर ब्रेकआउट का संकेत दिया है. यह स्टॉक में नए सिरे से अपट्रेंड का संकेत है और स्टॉक लंबी अवधि तक इसी ट्रेंड को मजबूत बनाए रख सकता है. आरएसआई भी अच्छी स्थिति में है और आने वाले हफ्तों में इसमें अच्छी खासी ग्रोथ की संभावना दिखाई दे रही है. शेयर के लिए चार्ट मजबूत दिख रहा है. निवेशक इसमें 175 पर स्टॉप लॉस रखते हुए 275-300 के टारगेट के साथ पैसा लगा सकते हैं.
CIE AUTOMOTIVE INDIA
रेटिंग: BUY
CMP: 495 रुपये
टारगेट: 660-700 रुपये
स्टॉप लॉस: 455 रुपये
स्टॉक 165 के जोन से एक मजबूत अपट्रेंड में रहा है और आगे भी इसी तरह का मोमेंटम जारी रखने के लिए वीकली चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न की सीरीज देखी गई है. वर्तमान में भी, एक छोटी सी गिरावट के बाद वीकली चार्ट पर एक हायर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न बना है और एक पुलबैक के संकेत के साथ आने वाले हफ्तों में और ग्रोथ की उम्मीद में बियास में सुधार हुआ है. आरएसआई मजबूती का संकेत देते हुए अच्छी स्थिति में है और आगे भी इस गति को जारी रखने के लिए इसमें काफी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. चार्ट आकर्षक दिख रहा है, ऐसे में निवेशक 455 पर स्टॉप लॉस रखते हुए 660-700 के टारगेट के साथ इसमें पैसे लगा सकते हैं.
(सलाह: प्रभुदार लीलाधर)
Hero Motocorp
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने हीरो मोटोकॉर्प में निवेश की सलाह दी है और 3400 रुपये से 3490 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर 3100 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनाया है जो आगे तेजी का संकेत दे रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)