scorecardresearch

Gautam Adani एशियाई अमीरों में फिर दूसरे नंबर पर पहुंचे, तेजी से पैसा बनाने में अंबानी को भी पीछे छोड़ा

World top Billionaires List: कोरोना काल के दौरान देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी की दौलत 829 फीसदी बढ़ी है, जबकि इसी दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 115 फीसदी का इजाफा हुआ है.

World top Billionaires List: कोरोना काल के दौरान देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी की दौलत 829 फीसदी बढ़ी है, जबकि इसी दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 115 फीसदी का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Gautam Adani एशियाई अमीरों में फिर दूसरे नंबर पर पहुंचे, तेजी से पैसा बनाने में अंबानी को भी पीछे छोड़ा

ब्लूमबर्ग की ताजा लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी नेटवर्थ के लिहाज से दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं, जबकि गौतम अडाणी विश्व में 14वें नंबर पर हैं.

World top Billionaires List : देश के दूसरे सबसे बड़े अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) टॉप एशियाई अमीरों की रैकिंग में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में अडाणी अब 14वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में उनसे दो रैंक आगे हैं. लेकिन पैसा कमाने की रफ्तार के मामले में अडाणी ने अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.

कोरोना महामारी के दौर में अडाणी की संपत्ति अर्जित करने की रफ्तार अंबानी से ज्यादा रही है. कोरोना काल के दौरान अडाणी की संपत्ति 829 फीसदी बढ़ी जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति में 115 फीसदी का इजाफा हुआ. अरबपतियों की इस सूची में 1 सितंबर 2021 को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 87.5 अरब डॉलर और गौतम अडाणी की नेटवर्थ 69.9 अरब डॉलर आंकी गई है.

निगेटिव रिपोर्ट के बाद अडाणी की गिरी थी संपत्ति

Advertisment

अडाणी इस साल जून में भी एशिया के टॉप अमीरों में दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे. लेकिन फिर उनकी कंपनियों में निवेश पर कुछ सवाल खड़े करने वाली रिपोर्ट्स आईं, जिनके बाद उनकी कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली. दरअसल कुछ खबरों में अडाणी समूह की कंपनियों में भारी निवेश करने वाले तीन फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPI) के खातों को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की ओर से फ्रीज किए जाने की बात कही गई थी.

इस खबर के आने के बाद अडाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर्स के दाम गिरने लगे, जिससे गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी तेज गिरावट आ गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से अडाणी ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट में एशिया में दूसरे और दुनिया में 14वें नंबर पर आ गए हैं. मुकेश अंबानी का नाम इस लिस्ट में सबसे अमीर एशियाई शख्स और दुनिया के 12वें सबसे रईस बिजनेसमैन के तौर पर दर्ज है.

जेफ बेजोस ग्लोबल लिस्ट में पहले नंबर पर

Bloomberg Billionaires Index में बहरहाल पहले नंबर पर काबिज हैं मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन(Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos). उनकी संपत्ति कोरोना काल में 66 फीसदी बढ़ी है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक 1 सितंबर 2021 को उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) 199 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Elon Musk Gautam Adani Amazon Jeff Bezos Tesla Ril Mukesh Ambani Adani Group Reliance Industries