scorecardresearch

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से उबरकर अडानी ग्रुप ने किया कमबैक! जून तिमाही का प्री टैक्स प्रॉफिट 42% बढ़कर 23,532 करोड़

Gautam Adani Stocks: ग्रुप के प्रमोटर्स ने 10 लिस्टेड कंपनियों में से 5 की हिस्सेदारी जीक्यूजी पोटनर्स जैसे निवेशकों को बेची है. इससे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है.

Gautam Adani Stocks: ग्रुप के प्रमोटर्स ने 10 लिस्टेड कंपनियों में से 5 की हिस्सेदारी जीक्यूजी पोटनर्स जैसे निवेशकों को बेची है. इससे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Adani Group News

Adani Group Profit: गौतम अडानी ग्रुप अब हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट से उबरकर कमबैक कर रहा है. (file image)

Gautam Adani Group: गौतम अडानी ग्रुप का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का प्री-टैक्स प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़ा है. ग्रुप ने बुधवार 23 अगस्त 2023 को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके हवाई अड्डे से लेकर बिजली और समुद्री बंदरगाह क्षेत्रों ने इस दौरान उल्लेखनीय ग्रोथ दर्ज की है. अडानी ग्रुप ने बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसने 23,532 करोड़ रुपये का प्री-टैक्स प्रॉफिट दर्ज किया. यह वित्त वर्ष 2018-19 में दर्ज 24,780 करोड़ रुपये के प्री-टैक्स प्रॉफिट के लगभग बराबर है.

कितना रह गया नेट डेट

ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं. इनमें अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी विल्मर और अडानी टोटल गैस शामिल हैं. इनके अलावा एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी भी शामिल हैं. करीब 42,115 करोड़ रुपये की कैश को लेने के बाद इन कंपनियों पर शुद्ध रूप से कर्ज का बोझ 18,689.7 करोड़ रुपये है.

Advertisment

Stock Tips: सस्ते शेयर करेंगे बड़ा कमाल, 100 रुपये से कम कीमत वाले ये स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में ग्रुप पर कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे. यह रिपोर्ट इस साल जनवरी में आई थी. उसके बाद से ग्रुप के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट आई थी. ऐसे में अब ग्रुप कमबैक की रणनीति के तहत अपना परिचालन प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान दे रहा है. हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.

ग्रुप कंपनियों के शेयरों में सुधार

ग्रुप के प्रमोटर्स ने 10 लिस्टेड कंपनियों में से 5 की हिस्सेदारी जीक्यूजी पोटनर्स जैसे निवेशकों को बेची है. इससे ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सुधार हुआ है. पहली तिमाही में ग्रुप के मूल बुनियादी ढांचा और यूटिलिटी कारोबार का प्री-टैक्स मुनाफा 20,233 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल प्री-टैक्स प्रॉफिट का 86 फीसदी है. इसी तरह अडानी ग्रुप के हवाई अड्डा, हरित हाइड्रोजन और अन्य कारोबार का प्री-टैक्स मुनाफा इस अवधि में सालाना आधार पर लगभग दोगुना होकर 1,718 करोड़ रुपये रहा है. यह कुल प्री-टैक्स मुनाफे का 7 फीसदी है. कंपनी के सीमेंट कारोबार का प्री-टैक्स मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 1935 करोड़ रुपये रहा है.

JFSL: मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं रास आ रही लिस्टिंग! लगातार तीसरे दिन 5% लोअर सर्किट, क्‍या है शेयर का भविष्‍य

अन्य बिजनेस का हाल

बयान में कहा गया है कि ऊंची लागत वाली इन्वेंट्री के परिणामस्वरूप एफएमसीजी कारोबार में 64 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तहत, हवाईअड्डा व्यवसाय में यात्रियों की संख्या 27 फीसदी बढ़कर 21.3 मिलियन हो गई.

रोड बिजनेस ने अतिरिक्त 79.8 लेन किमी का निर्माण किया, जबकि सौर मॉड्यूल की मात्रा 87 फीसदी बढ़कर 614 मेगावाट हो गई. चेन्नई में 17 मेगावाट का डेटा सेंटर अब पूरी तरह से चालू है.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, जिसे पहले अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, ने 550 सर्किट किमी जोड़कर बिजली ट्रांसमिशन नेटवर्क को 19,788 सर्किट किमी तक बढ़ा दिया.

अडानी गैस ने 7 सीएनजी स्टेशन जोड़े, जिससे कुल संख्या 467 हो गई. साथ ही, 141 ईवी चार्जिंग प्वॉइंट स्थापित किए गए और 7 लाख घरों को अब फर्म से पाइप के जरिए खाना पकाने की गैस मिलती है.

अडानी पोर्ट्स और एसईजेड ने 101.4 मिलियन टन की अब तक की सबसे अधिक तिमाही कार्गो मात्रा दर्ज की, जबकि अदानी पावर ने 1,600 मेगावाट का गोड्डा अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट चालू किया

Adani Group Gautam Adani