scorecardresearch

Adani Group Share Price: 4 लाख के बन गए 1 करोड़, 5 साल में 28 गुना रिटर्न, अडानी ग्रुप स्टॉक ने बनाया करोड़पति

Gautam Adani Group Stock Price: Adani Transmission का मार्केट शेयर बढ़कर 3.88 लाख करोड़ हो गया. यह इस मामले में बीएसई की टॉप 12 कंपनियों में शामिल हो गया है.

Gautam Adani Group Stock Price: Adani Transmission का मार्केट शेयर बढ़कर 3.88 लाख करोड़ हो गया. यह इस मामले में बीएसई की टॉप 12 कंपनियों में शामिल हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Group Share Price | Gautam Adani Group Stock Price

Adani Group Stock one of the multibagger stocks in 2022: अडानी ट्रांसमिशन आज 1 साल के हाई पर पहुंच गया. (File)

Gautam Adani Group Stock Update: गौतम अडानी ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) आज अपने 1 साल के हाई पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में शेयर ने 3528 रुपये का लेवल टच किया. इसके पहले मंगलवार को शेयर 3421 रुपये पर बंद हुआ था. इस तेजी में आज कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 3.88 लाख करोड़ हो गया. असल में आज कंपनी के तिमाही नतीजे आने हैं और कंपनी द्वारा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. जिसके चलते इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है. वैसे भी अडानी ग्रुप का ये शेयर निवेशकों के लिए करोड़पति शेयर साबित हुआ है. बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में शामिल रहा है.

ITC और Bharti Airtel को किया पीछे

इस तेजी में आज Adani Transmission का मार्केट शेयर बढ़कर 3.88 लाख करोड़ हो गया. यह इस मामले में बीएसई की टॉप 12 कंपनियों में शामिल हो गया है. मार्केट कैप के मामले में Adani Transmission ने एफएमसीजी प्रमुख ITC और टेलिकॉम प्रमुख Bharti Airtel को पीछे कर दिया है. ITC अब 13वें और Airtel 14वें पोजिशन पर आ गए हैं. आरआईएल नंबर 1 पर बना हुआ है.

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala का ये टेक शेयर 30 दिन में 47% उछला, शेयर पर हो जाएं Neutral या करें Buy

5 साल में 28 गुना रिटर्न

Adani Transmission के शेयर की बात करें तो इसने 5 साल में 28 गुना या 2700 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से यहां 1 लाख रुपये के 28 लाख रुपये बन गए. जिन्होंने 5 साल पहले 4 लाख इसमें लगाए थे, वे अब करोड़पति बन गए. इस दौरान शेयर 124 रुपये 3528 रुपये पर पहुंच गया. इस साल अबतक की बात करें तो शेयर ने करीब 101 फीसदी रिटनग् दिया है. जबकि 1 साल में शेयर में 281 फीसदी रिटर्न मिला है.

कंपनी के बारे में

Adani Transmission भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक अडानी ग्रुप की ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन आर्म है. Adani Transmission देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका कम्युलेटिव ट्रांसमिशन नेटवर्क 18,795 ckm है. जिसमें से~14,279 ckm आपरेशनल है और 4,436 ckm निर्माण के विभिन्न चरणों में है. Adani Transmission मुंबई में 30 लाख से ज्यादा ग्राहकों की सेवा करने वाला एक डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस भी अपरेट करता है.

Gautam Adani Stock Market Investment