scorecardresearch

Adani Power नए हाई पर, इस साल 169% दे चुका है रिटर्न, शेयर में अभी बाकी है रैली, ये है अगला टारगेट

Adani Power Stock All-Time High: तापमान अधिक होने और बिजली की मांग बढ़ने की वजह से बिजली कंपनियों के शेयर भाग रहे हैं. मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़ गया है. अडानी पावर को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है.

Adani Power Stock All-Time High: तापमान अधिक होने और बिजली की मांग बढ़ने की वजह से बिजली कंपनियों के शेयर भाग रहे हैं. मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़ गया है. अडानी पावर को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Power नए हाई पर, इस साल 169% दे चुका है रिटर्न, शेयर में अभी बाकी है रैली, ये है अगला टारगेट

Adani Power का शेयर आज के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर पर पहुंच गया. (File)

Adani Power Share Price Today: अडानी पावर (Adani Power) का शेयर आज के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर पर पहुंच गया. आज शेयर 5 फीसदी बढ़कर 272 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 259 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल Adani Power में 169 फीसदी तेजी आ चुकी है. जबकि 1 साल में यह 210 फीसदी मजबूत हुआ है. आज की तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कै 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. यह अडानी ग्रुप की 6वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा है. एक्सपर्ट मौजूदा भाव से भी शेयर में रैली देख रहे हैं.

Adani Power में क्यों आ रही तेजी?

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला Adani Power के हक में आया था. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान की 3 डिस्कॉम्स को Adani Power के ड्यूज चुकाने के आदेश दिए थे. वहीं कंपनी ने ग्रीन एनर्जी में निवेश किया है, जिसके सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. एक और महत्वपूर्ण वजह यह है कि गर्मी बढ़ने से इस साल पावर की जबरदस्त डिमांड है. ऐसे में पावर कंपनियों के आगे मजबूत प्रदर्शन करने की उमीद है.

शेयर में क्या करें निवेशक?

Advertisment

IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुपता का कहना है कि Adani Power में अभी रैली बाकी है. उनका कहना है कि तापमान अधिक होने और बिजली की मांग बढ़ने की वजह से बिजली कंपनियों के शेयर भाग रहे हैं. मिड मार्च से पूरे देश में तापमान बढ़ गया है, बिजली की मांग में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़ गया है. अडानी पावर को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है. साथ ही ऐसी उम्मीद है कि एनर्जी जेनरेशन कंपनियां 2021-22 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे दे सकती हैं, जिससे शेयर में खरीदारी हो रही है. उन्होंने शेयर में अगला 2 टारगेट 340 रुपये और 360 रुपये का दिया है. जबकि 238 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर

Adani Power का शेयर निवेशकों के लिए मलटीबैगर बन गया है. इस साल जहां बाजार पर दबाव रहा है, 4 महीने से भी कम समय में इसने 170 फीसदी के आस पास रिटर्न दिया है. 1 साल में शेयर का रिटर्न 210 फीसदी रहा है. जबकिर पिछले 5 साल में शेयर 725 फीसदी के करीब भागा है. 5 साल में शेयर 33 रुपये से 272 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Green Energy Adani Power Gautam Adani