scorecardresearch

Adani Stocks : गौतम अडानी के शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड, कुछ आज भी लाल तो कुछ हरे निशान में, 1 दिन में गंवा चुके हैं 1 लाख करोड़

Gautam Adani : अडानी ग्रुप शेयरों में एक दिन पहले भारी बिकवाली के बाद आज 22 नवंबर 2024 को भी दबाव देखने को मिल रहा है. आज बाजार खुलने पर शेयर में गिरावट बढ़ी, लेकिन कुछ ही देर में अपने निचले स्‍तरों से स्‍टॉक ऊपर आने लगे हैं.

Gautam Adani : अडानी ग्रुप शेयरों में एक दिन पहले भारी बिकवाली के बाद आज 22 नवंबर 2024 को भी दबाव देखने को मिल रहा है. आज बाजार खुलने पर शेयर में गिरावट बढ़ी, लेकिन कुछ ही देर में अपने निचले स्‍तरों से स्‍टॉक ऊपर आने लगे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Green Energy, Adani Green Energy Stock Price, Rally in Adani Green, Jefferies on Adani Green Energy, Buy Adani Green Energy, Adani Group Stock News

Gautam Adani Wealth : विवाद से गौतम अडानी की निजी संपत्ति को झटका लगा है. एक दिन में उनकी संपत्ति में 12 बिलियन डॉलर की कमी आई. (Reuters)

Adani Group Stocks Price Today : अडानी ग्रुप शेयरों में एक दिन पहले भारी बिकवाली के बाद आज 22 नवंबर 2024 को भी दबाव देखने को मिल रहा है. आज बाजार खुलने पर शेयर में गिरावट बढ़ी, लेकिन कुछ ही देर में अपने निचले स्‍तरों से स्‍टॉक ऊपर आने लगे हैं. फिलहाल ज्‍यादातर शेयरों में या तो फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है या वे कल के बंद भाव से बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. कुछ शेयर आज भी 4 से 5 फीसदी कमजोर हुए हैं. इसके पहले गुरूवार के कारोबार में ग्रुप कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक गिरावट आई थी, कई शेयरों में लोअर सर्किंट लगा था. यूएस फेडरल प्रॉसेक्यूटर्स द्वारा अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप दायर करने के बाद शेयरों को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए. 

इस विवाद से गौतम अडानी की निजी संपत्ति को भी झटका लगा है. ब्लूमबर्ग डेटा से पता चलता है कि 21 नवंबर को एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख कराड़ रुपये की गिरावट आई है.

Advertisment

आज किस शेयर का क्‍या है हाल 

आज 22 नवंबर 2024 को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. वहीं अडानी पोर्ट्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 4 फीसदी गिरावट है तो अडानी टोटल गैस में 1 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. एनडीटीवी में 2 फीसदी तेजी दिख रही है. अडानी पावर में 1 फीसदी गिरावट है तो अडानी विल्मर भी 1 फीसदी टूटा है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट 2 फीसदी की तेजी दिख रही  हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी 4 फीसदी कमजोर हुआ है. 

अडानी ग्रुप का आधिकारिक बयान

अडानी ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से जारी मीडिया स्टेटमेंट में कहा गया है, "अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और हम उनका खंडन करते हैं. जैसा कि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने खुद भी कहा है कि लगाए गए आरोप केवल अभियोग हैं और जब तक आरोप साबित नहीं होते, तब तक आरोपी निर्दोष माने जाते हैं. सभी संभव कानूनी उपायों पर अमल किया जाएगा.

ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से गुरुवार 21 नवंबर को जारी इस बयान में आगे कहा गया है, “अडानी ग्रुप ने जहां भी काम किया है, वहां हमेशा गवर्नेंस, ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेटरी कंप्लायंस के मामले में सबसे ऊंचे मानदंडों का पालन किया है और ऐसा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हम अपने स्टेकहोल्डर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हैं कि हम कानून के मुताबिक चलने वाले ऑर्गनाइजेशन हैं और सभी कानूनों का पूरी तरह पालन करते हैं.” 

क्या हैं अडानी ग्रुप पर लगे आरोप?

अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी, और अन्य सहयोगियों ने पावर परचेजिंग एग्रीमेंट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) रिश्वत दी.

भ्रष्टाचार का आरोप : अमेरिकी प्रोसेक्यूटर्स का कहना है कि अडानी ग्रुप ने निवेशकों से अपना भ्रष्टाचार छिपाते हुए 3 अरब डॉलर (करीब 24,000 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया.

गिरफ्तारी वारंट: अमेरिका की एक अदालत ने गौतम अडानी और सागर अडानी के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं, जिन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाना है.

सिविल एक्शन: SEC ने भी गौतम अडानी और दो सहयोगियों के खिलाफ अमेरिका के एंटी-फ्रॉड कानून के तहत कार्रवाई शुरू की है, जिसमें भारी जुर्माने और अन्य प्रतिबंधों की मांग की गई है.

पहले से चल रही थी जांच 

अमेरिका में न्यूयॉर्क के प्रॉसेक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी और अन्य लोगों ने अमेरिकी निवशकों से पैसा जुटाने की की कोशिशों के दौरान झूठ बोला है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी और एमडी-सीईओ निवीत जैन पर अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एसईसी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि अडानी समूह ने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत तो नहीं दिया है. 

अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने इस मामले में जिन लोगों के ख़िलाफ़ आरोप लगाया है, उनमें गौतम अदानी के अलावा सात अन्य लोग हैं. इन सात लोगों में सागर आर अदानी, विनीत एस जैन, रंजित गुप्ता, रूपेश अग्रवाल,दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल और सिरील कैबनीज शामिल हैं.

Gautam Adani Group Share Gautam Adani