scorecardresearch

Adani Group Stocks : अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली, लेकिन जीक्यूजी पार्टनर्स ने जताया भरोसा, हिंडनबर्ग के दौर में भी दिया था साथ

Total Energies : फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने कहा है कि वह अडानी ग्रुप कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी, जब तक कि ग्रुप के फाउंडर (गौतम अडानी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता.

Total Energies : फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने कहा है कि वह अडानी ग्रुप कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी, जब तक कि ग्रुप के फाउंडर (गौतम अडानी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Group stocks, Adani stocks 50% discount, Best Adani stocks to buy, Adani stock investment opportunity, Adani share price drop, Adani Group stock rally, Indian stock market Adani

GQG Partners : जीक्यूजी ने बयान जारी कर कहा कि अभियोग कर्मचारियों पर है, कंपनी पर नहीं. हम व्यक्तियों बनाम कंपनियों के आरोपों के अंतर को पहचानते हैं. (PTI)

Adani Group Shares : अडानी ग्रुप शेयरों में आज 26 नवंबर 2024 को भी बिकवाली देखने को मिल रही है. फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने कहा है कि वह अडानी ग्रुप कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी, जब तक कि ग्रुप के फाउंडर (गौतम अडानी) को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता. हालांकि, पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप में बड़ा निवेश करने वाले जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) का कहना है कि आरोप केवल व्यक्तियों के खिलाफ है और ग्रुप में लगाये गये निवेश में कुछ भी गलत नहीं है. बता दें कि टोटल एनर्जीज, उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है. वहीं अडानी ग्रुप ने अमेरिकी अदालत में लगाये गए आरोपों को खारिज करते हुए उसे पूरी तरह से आधारहीन बताया है. 

आज किस शेयर में कितनी गिरावट 

Adani Enterprises :  3%
Adani Total Gas : 1.5%
Adani Green Energy : 7%
Adani Energy Solutions : 4%
Adani Wilmar : 4%
Adani Ports and Special Economic Zone : 2%
Adani Power : 2%
ACC Ltd : 1%
Ambuja Cement : 1.5%
New Delhi Television : 1%

Advertisment

क्‍या कहना है GQG Partners का 

जीक्यूजी ने 5 पेज का बयान जारी कर कहा कि अभियोग कर्मचारियों पर है, कंपनी पर नहीं. हम व्यक्तियों बनाम कंपनियों के आरोपों के अंतर को पहचानते हैं. हमारा मानना ​​है कि जिन कंपनियों में हमने निवेश किया है, उनके फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं. इससे पहले जनवरी, 2023 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद भी जीक्यूजी पार्टनर्स मुश्किल समय में ग्रुप के लिए एक मददगार के रूप में उभरी थी. जीक्यूजी ने कहा कि उसका भारत के बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र में कार्यरत समूह में निवेश 8.1 अरब डॉलर है. यह ग्रुप की 21 नवंबर तक करीब 157 अरब डॉलर की कुल परिसंपत्तियों का सिर्फ 5.2 फीसदी  बैठता है. उसने कहा कि अडानी ग्रुप के शेयरों में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमारा मानना है कि इस लेवल के निवेश का प्रबंधन किया जा सकता है. 

टोटल एनर्जीज ने नया निवेश रोका

इस बीच फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज ने कहा कि वह अडानी ग्रुप कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी जब तक कि गौतम अडानी को रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता है. फ्रांस की कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए सोलर एनर्जी सप्‍लाई कांट्रैक्‍ट हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अडानी और 2 अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाये जाने के मामले का पता चला है. यह मामला न तो अडानी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को. जब तक अडानी ग्रुप के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जीज, अडानी की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी. 

टोटल एनर्जीज के पास अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 19.75 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी गौतम अडानी की रिन्‍यूएबल एनर्जी यूनिट है. कंपनी की तीन संयुक्त उद्यम इकाइयों में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी है. फ्रांस की कंपनी के पास अडानी टोटल गैस में 37.4 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Adani Green Energy Adani Total Gas Adani Group Stocks Gautam Adani