/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/nlmXUCfrBAODaTfNbe2q.jpg)
Gautam Adani: अडानी ग्रुप की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. (Reuters)
Adani Group M-Cap: अडानी ग्रुप की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 21 फरवरी को भी ज्यादातर ग्रुप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. अडानी पोर्ट्स ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है. अडानी ग्रुप ने गिरवी रखे शेयर भी छुड़ाए हैं, लेकिन इन सबका फायदा होता नहीं दिख रहा है. अमेरिकी रिसर्च फर्म की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से ग्रुप शेयरों का कंबाइंड मार्केट कैप में 13500 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमी आई है और यह 10000 करोड़ डॉलर से कम रह गया. खुद गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक 7150 करोड़ डॉलर कम हो गई है और वह अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर आ गए.
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है और यह 1570 रुपये तक आज कमजोर हुआ. Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी की तेजी है. Adani Wilmar में 2 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट है. ACC में 2 फीसदी गिरावट है तो NDTV में 2 फीसदी तेजी है. Adani Ports आज 2 फीसदी मजबूत होकर 594 रुपये तक मजबूत हुआ था.
1 साल के हाई से 80 फीसदी तक कमजोर
अडानी ग्रुप शेयरों में 24 जनवरी के बाद से गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद से ग्रुप के कुछ शेयर अपने 1 साल के हाई से 60 फीसदी से 80 फीसदी तक कमजोर हुए हैं. ज्यादातर शेयर अब आधे से भी कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. सबसे ज्यादा Adani Transmission करीब 80 फीसदी कमजोर हुआ है. इसका 1 साल का हाई 4237 रुपये है तो अभी यह 831 रुपये पर है. Adani Enterprises में भी 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. अन्य शेयर भी 50-50 फीसदी या इससे ज्यादा कमजोर हुए हैं.
गौतम अडानी को 7150 करोड़ डॉलर का नुकसान
ग्रुप शेयरों में गिरावट के चलते गौतम अडानी के खुद की दौलत इस साल अबतक 7150 करोड़ डॉलर घट चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अब उनकी दौलत महज 4910 करोड़ डॉलर रह गई है. इसके साथ ही वह अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 25वें नंबर पर आ गए हैं.
50 फीसदी घटाया रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने पहले अगले कारोबारी साल के दौरान 40 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा था, जिसे अब घटाकर 15-20 फीसदी कर दिया गया है. यानी इसमें 50 फीसदी कटौती हुई है. इसी तरह ग्रुप ने अपने कैपिटल एक्सपेंडीचर (Capex) प्लान में भी भारी कटौती की है. ग्रुप के मुताबिक अडानी ग्रुप अब कैश बचाकर अपने कर्जों को चुकाने और गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर ध्यान देगा.