scorecardresearch

Adani Group: अमीरों की लिस्‍ट में गौतम अडानी अब नंबर 30, ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी, 1 महीने में निवेशकों के 12 लाख करोड़ साफ

Adani Group: अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में 1 महीने में 12 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. आज भी शेयरों में बिकवाली है.

Adani Group: अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में 1 महीने में 12 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. आज भी शेयरों में बिकवाली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Group: अमीरों की लिस्‍ट में गौतम अडानी अब नंबर 30, ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी, 1 महीने में निवेशकों के 12 लाख करोड़ साफ

Gautam Adani Wealth: इस साल के शुरू में बिलेनियर गौतम अडानी की गिनती दुनिया के टॉप 3 अमीरों में होती थी और वह एशिया के सबसे अमीर शख्‍स थे. लेकिन अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की निगेटिव रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की मुश्किलें ऐसी बढ़ा दीं कि वह अब अमीरों की लिस्‍ट में 30वें नंबर पर फिसल गए हैं. वहीं अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है. खुद उनकी दौलत में इस साल अबतक 8060 करोड़ डॉलर की कमी आ चुकी है. फिलहाल अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी गिरावट जारी है.

Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर भरेगा उड़ान, पार कर जाएगा 540 का लेवल, क्‍या है खास वजह

गौतम अडानी: 8.8 लाख करोड़ घटी दौलत

Advertisment

खुद गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक करीब 8060 करोड़ डॉलर कम हो गई है और वह अमीरों की लिस्‍ट में 30वें नंबर पर आ गए. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 3990 करोड़ डॉलर रह गई है, जो पिछले साल सितंबर में 15000 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा थी. यानी इसमें 11010 करोड़ डॉलर की कमी आई है जो 8.8 लाख करोड़ के बराबर है.

Multibagger stocks: 1 साल में 280% तक रिटर्न, इन 45 शेयरों ने डबल ट्रिपल कर दिया पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

निवेशकों के 1 महीने में 12 लाख करोड़ साफ

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनकी अगुवाई वाले समूह के शेयरों में ऐसी बिकवाली हुई कि बंदरगाह, हवाई अड्डा, खाद्य तेल, बिजली, सीमेंट और डेटा केंद्र जैसे तमाम क्षेत्रों में कारोबारी दखल रखने वाले अडानी ग्रुप के शेयरों में बीते 1 महीने में भारी बिकवाली हुई है. अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के कंबाइंड मार्केट कैप में इस दौरान 12.06 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम गिरावट आ चुकी है. 24 जनवरी को मार्केट कैप 23200 करोड़ डॉलर था, जबकि अब यह 9500 करोड़ डॉलर के आस पास है.

Banking Sector: अडानी एक्‍सपोजर का बैंकों पर ज्यादा असर नहीं, जारी रहेगी ग्रोथ, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

शेयर 85 फीसदी तक हो गए सस्‍ते

Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और य‍ह 677 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4237 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 84 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी गिरावट है और य‍ह 714 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 82 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और य‍ह 462 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 85 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Power के शेयर में भी आज 5 फीसदी की गिरावट है और य‍ह 140 रुपये के भाव पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 433 रुपये है. यानी यह अपने हाई से 68 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Ports में आज फ्लैट ट्रेडिंग है और यह 563 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 45 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Enterprises में आज 5 फीसदी गिरावट है और यह 1254 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 70 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Adani Wilmar में आज 4.5 फीसदी गिरावट है और यह 347 रुपये पर आ गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है. इस लिहाज से यह 1 साल के हाई ये 60 फीसदी कमजोर हो चुका है.

NDTV, ACC और Ambuja Cements में भी अपने 1 साल के हाई से 38 से 66 फीसदी गिरावट आई है.

Adani Enterprises Adani Group Adani Ports Gautam Adani